38 साल बाद गोविंदा से तलाक ले रहीं बीवी एक्टर, चुकाएंगे करोड़ों की एलिमनी।

गोविंदा को तलाक देने पर अड़ी सुनीता। शादी के 38 साल बाद लिया पति को तलाक देने का फैसला। अगर हुआ तलाक तो सुनीता के पास जाएगा गोविंदा की प्रॉपर्टी का कितना हिस्सा? क्या तलाक के बाद कंगाल हो जाएंगे गोविंदा? बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बीवी सुनीता आूजा हाल ही में नई-नई ब्लॉगर बनी हैं। यहां सुनीता ने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत की और वहां इस जोड़ी की 38 साल पुरानी शादी टूटने की खबरें भी आ गई हैं।

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुनीता और गोविंदा की शादी ऑलमोस्ट टूटने की कगार पर है। 38 साल तक शादी निभाने के बाद सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला लिया है। सुनीता ने एक्टर पति पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता करने के आरोपों के तहत दिसंबर 2024 में तलाक केस फाइल किया था। जिसकी हियरिंग बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में चल रही है। इन खबरों के आने के बाद से ही यह स्टार कपल लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

हालांकि इन खबरों पर अभी तक गोविंदा या फिर सुनीता की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है और फैंस इनकी चुप्पी टूटने का इंतजार कर रहे हैं। और अब इन्हीं खबरों के बीच सोशल मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर गोविंदा और सुनीता अलग होते हैं तो यह तलाक एक्टर के लिए महंगा नहीं बल्कि बहुत महंगा साबित होगा। क्योंकि तलाक की सूरत में गोविंदा की प्रॉपर्टी का एक बड़ा हिस्सा सुनीता को बतौर एलुमिनी मिलेगा। तो वहीं कई यूज़र्स ऐसे भी हैं जो इनकी शादी में दरार आने की खबरें देख एलुमिनी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सवाल पूछ रहे हैं कि गोविंदा को तलाक की कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी?

एक यूजर का कमेंट है कि सुना है इनका तलाक होने वाला है। बेचारा गई आधी प्रॉपर्टी। ऐसे कई कमेंट्स हैं जिनके जरिए लोग गोविंदा की प्रॉपर्टी और एलुमिनी अमाउंट को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा $20 मिलियन यानी कि तकरीबन ₹170 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक्टर के मुंबई में तीन घर हैं। जूहू स्थित बंगला जलदर्शन में वह बरसों से रह रहे हैं। इस घर की कीमत लगभग ₹16 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा मुंबई में रुया पार्क, मड आइलैंड में भी उनके दो घर हैं। कोलकाता में भी एक्टर का एक घर है। तो वहीं रैगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों में भी गोविंदा के फार्म हाउस और कुछ फ्लैट्स हैं।

वहीं अगर तलाक के मामलों में अदालत के पुराने फैसले देखे जाएं तो आमतौर पर अदालतें पति की नेट इनकम का 25% तक पत्नी को परमानेंट मेंटेनेंस के रूप में तय कर सकती है। लेकिन अगर पत्नी भी कमाती है तो यह रकम कुछ हद तक कम हो जाती है। हालांकि गोविंदा को तलाक की स्थिति में सुनीता को कितनी रकम देनी होगी यह अदालत ही तय करेगी। वैसे कानून के जानकारों की मानें तो 25% के हिसाब से गोविंदा को तकरीबन 35 से 40 करोड़ अपनी पत्नी को देने पड़ सकते हैं।

बता दें कि शादी के बाद हाउसवाइफ बनकर रह रही और अपने बच्चों की परवरिश में बिजी रही सुनीता। हाल ही में ब्लॉगर बनी हैं। वो एक्टिंग में भी अपना करियर बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। हालांकि तलाक की खबरों पर सुनीता और गोविंदा दोनों में से अभी तक किसी का रिएक्शन सामने नहीं आया है। फैंस इनकी चुप्पी टूटने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Comment