गोविंदा को लेकर इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि गोविंदा तकरीबन 25 निर्माता निर्देशकों का पैसा खा गए और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही किया है। अब जैसे कि आप सभी जानते हैं कि गोविंदा इस समय खाली हाथ घर पर बैठे हुए हैं और उनके पास करने को कोई भी फिल्म नहीं है। यही बड़ी वजह है गोविंदा को लेकर इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि गोविंदा ने तकरीबन 25 निर्देशकों के पैसे हड़प लिए।
अब गोविंदा जो एक्टिंग के अलावा डांसिंग के लिए भी ज्यादा फेमस थे। खुद नहीं उनके फनी किस्से और ह्यूमर के लिए भी वो जाने जाते हैं। हाल ही में वो कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां हीरो नंबर वन ने अपने करियर के बारे में कई सारे दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया। यहां उन्होंने ऐसे राज खोले कि कपिल शर्मा भी हैरान रह गए। होता है कि गोविंदा अपनी कॉमिक टाइम के लिए जाने जाते हैं।
लेकिन वह अपने मजेदार किस्से बताते समय भी जिस तरह से एक्सप्रेशन देते हैं उससे लगता है कि वो मजाक कर रहे हैं। हालांकि उनका बताया किस्सा भले ही सच्चा हो लेकिन मजाक सी लगती है। गोविंदा जब करियर के पीक पर थे तो उन्होंने एक साथ दर्जनों फिल्में साइन कर ली थी। हर कोई वाकिफ है। वो पूरे दिन एक शिफ्ट से दूसरे शिफ्ट में काम करते थे। इसी बीच एक बार वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। जब डॉक्टर को पता चला कि वह एक साथ चारप फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।
उनके पास कई दर्जन फिल्में हैं। इतने सुनते ही डॉक्टर के होश उड़ गए। उन्होंने गोविंदा को सलाह दी कि वह ताबड़तोड़ अंदाज में दो दर्जन फिल्में छोड़ दें। वरना तुम कोई काम के नहीं बचोगे। गोविंदा ने फरंसते हुए कहा कि डॉक्टर साहब को शायद अंदाजा नहीं है कि मैंने फिल्म मेकर से जो एडवांस पैसा लिया था वह तो मैं खा गया। अब क्या करूं? वह तो बर्बाद हो जाएंगे।
गोविंदा का यह किस्सा सुनते ही दर्शकों को उठा के गूंजने लगे थे। अब भले ही गोविंदा यह मजाक में बात कहे हो। लेकिन उस दौरान की अगर बात करें तो गोविंदा 90 के दशक के ऐसे कलाकारों में से एक थे जिनके पास काम की कोई भी कमी नहीं थी।
तीनों खांस उनके सामने कुछ भी नहीं लगते थे। इन सबके बावजूद गोविंदा ने अपने करियर में जो स्टारडम पैदा किया था वो उन्होंने अपने बलभूते किया था। यही बड़ी वजह है कि गोविंदा के चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है।