37 साल की शादी आखिरकार टूट ही गई गोविंदा के खिलाफ सुनीता की कोर्ट में अर्जी।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन गोविंदा अब डिवोर्स के केस में ऐसे फंसते हुए नजर आ रहे हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उनकी पत्नी ने अब अफेयर के आरोप लगाए हैं। 37 साल की शादी इस कदर टूट जाएगी यह किसी ने सोचा भी नहीं था और गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच में विवादों का एक नया दौर शुरू होता दिखाई दे रहा है। आइए चलिए जानते हैं कि क्या है इस पूरे खबर की सच्चाई।

90 के दशक के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता हुजा के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है। खबरों के अनुसार सुनीता हुजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। अब सुनीता ने गोविंदा पर प्यार शादी में धोखा देने, दुख देने और अलग रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 के तहत तलाक की मांग की है। आखिरकार 37 साल के बाद गोविंदा से वह तलाक ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था। जिसके बाद से दोनों जून से मामले को सुलझाने की कोशिशों में जुटे हुए थे। सुनवाई के दौरान सुनीता लगातार कोर्ट में हाजिर भी हो रही थी। जबकि गोविंदा गायब रहे हैं। इससे पहले सुनीता ने अपने एक ब्लॉग में तलाक की अफवाहओं के बारे में बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि वह बचपन से महालक्ष्मी मंदिर जा रही है और उन्होंने माता से गोविंदा से शादी करने की प्रार्थना की थी और रोते हुए कहा था कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई। लेकिन जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जो भी उनके घर तोड़ने की कोशिश करेगा उसे मां काली नहीं बखशेंगी।

हालांकि सुनीता का यह बयान उनके और गोविंदा के बीच में चल रही मुश्किलों की ओर इशारा करता है। हालांकि अब तक गोविंदा की ओर से इस मामले पर कोई भी रिएक्शन नहीं सामने आ पाया। इस साल फरवरी में भी गोविंदा सुनीता के अलग होने की खबरें आई थी। जिसमें कहा गया था कि दोनों के बीच में लगातार मतभेद है। जीवन शैली की वजह से दूरियां बढ़ रही हैं।

लेकिन अभी तक इस पर कोई भी ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं हुआ है। वेल दोस्तों जैसा मर्जी रहा हो। लेकिन पिछले कई सालों से लगातार बॉलीवुड के तमाम बड़े सेलिब्रिटियों के तलाक हुए हैं। उनमें से अब नाम सुनीता और गोविंदा हुजा का भी हो सकता है।

लेकिन इस खबर ने कहीं ना कहीं गोविंदा के चाहने वालों के बीच में मायूसी की लहर भी दौड़ा दी है। क्योंकि गोविंदा और सुनीता हुजा को अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जाता है।

सुनीता हुजा हमेशा से ही गोविंदा पर प्यार लुटाती है और गोविंदा भी अपनी पत्नी से काफी ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन अफेयर के किस्से की वजह से शायद सुनीता हुजा अब गोविंदा से तलाक लेकर ही मानेंगे। वेल दोस्तों इस पूरी खबर को लेकर आपने क्या प्रतिक्रिया देनी है?

Leave a Comment