सफेद सूट, मैचिंग बूट और आंखों पर काला चश्मा। तलाक की खबरों से पूरी तरह बेपरवाह दिखे गोविंदा। चेहरे पर ना दिखी शिकन, ना मायूसी के निशान, एयरपोर्ट पर चीची का दिखा अनोखा अंदाज। क्या टीना और यश के पापा ने मुस्कान के पीछे छिपाया शादीशुदा जिंदगी में आया तूफान? जैसा कि सभी जानते हैं कि इस वक्त बॉलीवुड के सुपरस्टार और हीरो नंबर वन गोविंदा न्यूज़ हेडलाइंस का हॉट टॉपिक बने हुए हैं।
खबरें हैं कि शादी के 38 साल बाद सुनीता आूझा अपने एक्टर पति गोविंदा से तलाक लेने जा रही हैं। दोनों की टूट रही शादी का मामला अदालत तक पहुंच चुका है। यूं तो फरवरी में भी गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें सुर्खियों में छाई थी।

हालांकि उस वक्त सेपरेशन की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया गया था। लेकिन अब 6 महीने बाद एक बार फिर कपल की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। इस बार कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक के लिए याचिका भी दर्ज करवा दी है। दरअसल एक नई अपडेट के मुताबिक सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। उन्होंने गोविंदा पर प्यार और शादी में धोखा देने, दुख देने और अलग रहने के आधार पर तलाक मांगा है।

अब ऐसे में जब शादी के 38 साल बाद सुनीता के अदालत में डिवोर्स केस फाइल करने की खबरों ने हर किसी को दंग कर दिया है। वहीं शुक्रवार रात गोविंदा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। गोविंदा का बदला हुआ हुलिया और अनोखे अंदाज को देखने के बाद लोगों ने ऐसा मानना शुरू कर दिया है कि जैसे उन पर इन कंट्रोवर्सीज का जरा सा भी असर नहीं पड़ रहा है। तलाक की खबरों के बीच पहली बार गोविंदा पब्लिकली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं।

इन सभी विवादों के बावजूद उन्हें शांत और अपने वही पुराने मस्ती भरे अंदाज में देखा गया। हीरो नंबर वन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने गर्मजशी से पेप्स से गुफ्तगू भी की। जैसे ही गोविंदा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए उन्हें चारों ओर से कैमरो और पेप्स ने घेर लिया। उन्होंने भी पेप्स का अभिवादन किया और सभी को फ्लाइंग किस भी की। स्टाइलिश लुक, डार्क कलर के एिएटर सनग्लासेस, पतली मूछे और क्लीन शेव लुक में गोविंदा बेहद ही डैशिंग लग रहे थे।
एयरपोर्ट पर सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गई। गोविंदा का यह अंदाज देख अब सोशल मीडिया पर लोगों ने बातें बनानी भी शुरू कर दी है। नेटिजंस का कहना है कि गोविंदा पर इन खबरों का कोई असर नहीं पड़ा है। लोगों का कहना है कि गोविंदा को देख कोई नहीं कह सकता कि उनका तलाक होने जा रहा है। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि एक्टर अपनी मुस्कान के पीछे शादी और जिंदगी में चल रही उथल-पुथल को छुपा रहे थे। एक शख्स ने कमेंट किया है कि यह होता है जब इंसान पूरा फ्री होता है। अब स्मार्ट भी है और कॉन्फिडेंट भी लग रहा है। एक यूजर ने लिखा अरे आपको डिवोर्स कोर्ट वाले बुला रहे हैं। कहां भाग रहे हो? वहीं एक और ने हैरानी जताते हुए लिखा है कि भाई इस उम्र में चीटिंग का आरोप।
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गोविंदा और सुनीता ओजा ने लगातार असहमति और अलग-अलग लाइफस्टाइल की वजह से अलग होने का फैसला किया है। यह भी कहा जा रहा है कि गोविंदा की एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से उन्होंने अपने 38 साल की शादी को तोड़ने का इतना बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन किया था। उस दौरान भी सुनीता हियरिंग के दौरान वहां मौजूद रही थी लेकिन गोविंदा का कोई अता-पता नहीं था। हालांकि फिलहाल ना ही गोविंदा और ना ही सुनीता ने अपने अलगाव की खबरों पर कोई रिएक्शन दिया है। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि कब और कैसे गोविंदा और सुनीता इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हैं।
