भगवान ने आखिरकार गोविंदा की सुन ली जिस चीज के लिए गोविंदा ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगाया था जिसके लिए वह दरदर भटके डायरेक्टर प्रोड्यूसर के हाथ पैर जोड़े अब वो चीज फाइनली अपनी मंजिल तक पहुंचने वाली है गोविंदा के हैंडसम बेटे यशवर्धन आहुजा फाइनली बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं 90स के सबसे बड़े सुपरस्टार गोविंदा जब तक बॉलीवुड में थे उन्होंने राज किया कोई हीरो उन्हें कभी टक्कर नहीं दे सका.
लेकिन वक्त ने करवट बदली और गोविंदा के हाथ खाली हो गए गोविंदा लंबे वक्त से फिल्मों से जरूर दूर हैं लेकिन वह हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं गोविंदा ने अपनी बेटी टीना को भी लॉन्च करने की काफी कोशिश की लेकिन यह नहीं हो सका लेकिन अब गोविंदा का बेटा यशवर्धन अपने पिता की लेगासी को आगे बढ़ाने आ रहा है यह खबर सुनकर फैंस बहुत खुश हैं पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक यशवर्धन नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश के साथ फिल्म में काम करने जा रहे हैं.
यह एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म होगी इस फिल्म के लिए यशवर्धन ने बाकायदा ऑडिशन भी दिया और अपनी काबिलियत के दम पर सिलेक्ट भी हुए फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश भी जारी है रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 14000 से ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन लिए जा चुके हैं डायरेक्टर इस फिल्म के जरिए यशवर्धन को ऐसी लॉन्चिंग देना चाहते हैं कि लोग हमेशा याद रखें गोविंदा के बेटे यशवर्धन 27 साल के हैं.
वह अपने डैशिंग लुक से लोगों का दिल पहले ही जीत चुके हैं यशवर्धन इंडियन आइडल के स्टेज पर अपने डांस मूव से भी लोगों को हैरान कर चुके हैं यशवर्धन फिल्मों में आएंगे तो उन्हें गोविंदा के फैंस का खूब सपोर्ट मिलेगा फिलहाल यशवर्धन की यह फिल्म अगले साल 2025 में फ्लोर पर आ जाएगी एक बहुत बड़े सुपरस्टार का बेटा कैसे इंडस्ट्री में कदम रखेगा यह देखने वाली बात होगी वेल यशवर्धन को देखकर आपको क्या लगता है अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.