इस शख्स की वजह से आज तक सिंगल है गीता कपूर।

गीता मां के नाम से मशहूर गीता कपूर 51 साल की हो चुकी है और आज भी सिंगल है लेकिन आज के इस वीडियो में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं जिसकी वजह से गीता मां आज तक कुंवारी है और यह बात उन्होंने खुद कही थी गीता मां यानी गीता कपूर का नाम कुछ साल पहले मॉडल राजीव कृषि के साथ जुड़ा था साल 2021 में गीता कपूर की मांग में सिंदूर लगी तस्वीर भी वायरल हुई थी उसे देखकर उनकी गुपचुप शादी की अफवाह उड़ी थी पर गीता कपूर ने बाद में उनका खंडन कर दिया था.

गीता कपूर ने एक बार बताया था कि वह मास्टर फिरोज़ की वजह से आज तक सिंगल हैं और शादी नहीं कर पाई हैं साल 2014 में डीआईडी लिटिल मास्टर 3 की शूटिंग के दौरान गीता कपूर ने हल्के मूड में कहा था कि फिरोज़ खान ही एकमात्र कारण है जिसकी वजह से अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है वो मुझे लेकर इतना पज़ेसिव है कि मुझे दूसरे पुरुषों से दूर रखता है वो किसी भी अन्य पुरुष का मेरे करीब आना पसंद नहीं करता यही एक कारण है कि मैं सिंगल हूं.

गीता ने हालांकि यह भी कहा था कि फिरोज के साथ बहुत ही सिक्योर और सुरक्षित महसूस करती हैं आपको बता दें कि गीता मां और मास्टर फिरोज़ का बॉन्ड 25 साल पुराना है फिरोज़ ने ही गीता को सबसे पहले मां कहकर बुलाना शुरू किया था मास्टर फिरोज़ गीता मां के साथ तब जुड़े थे जब वो एक बार मिस वर्ल्ड के लिए 100 डांससेस का ऑडिशन ले रही थी फिर उन्होंने यस बॉस और कुछ-कुछ होता है शो साथ किया.

वहीं गीता मां ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था कि वह अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही है पर वह लिव इन रिलेशनशिप में रह सकती हैं.

Leave a Comment