जिया माणेक गुपचुप बनी दुल्हन, 39 की उम्र में बचपन के दोस्त से की शादी।

दुल्हन बनी टीवी की ओरिजिनल गोपी बहू। गुपचुप तरीके से एक्ट्रेस ने रचाया शुभ विवाह। 39 की उम्र में एक्ट्रेस को मिले रियल लाइफ एहमडी। सात फेरे लेकर की नए चैप्टर की शुरुआत। सिंपल ब्राइड बनी जिया की तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल। खूबसूरती पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार।

जी हां, छोटे पर्दे की ओरिजिनल गोपी बहू शादी के शुभ बंधन में बंध गई हैं। 39 की उम्र में गुपचुप शादी कर जिया मानिक ने सभी को सरप्राइज कर दिया है। सालों से छोटे पर्दे की दुनिया से दूर गोपी बहू के शुभ विवाह की तस्वीरें देख फैंस खुशी से झूम रहे हैं और न्यूली मैरिड कपल को खूब सारी ब्लेसिंग भी दे रहे हैं। बताते चले कि जिया मानिक ने टीवी एक्टर वरुण जैन के साथ सात फेरे लेकर जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत की है और कपिल की शादी की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हो रही हैं। वेल अपनी सीक्रेट शादी की खुशखबरी खुद कपिल ने कोलैबोरेशन पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ शेयर करते हुए दो खूबसूरत तस्वीरें और बेहद प्यारा सा कैप्शन लिखा है। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं। एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल शुभ विवाह के बाद कैंडिडेट पोज़ देते हुए रिया और वरुण कंप्लीटली एक दूसरे के प्यार में नजर आ रही हैं।

साउथ इंडियन ब्राइड बनी रिया मानिक के हाथों में मेहंदी खूबसूरत येलो साड़ी के साथ-साथ गले में हैवी ज्वेलरी पहने हुए गोपी बहू बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं बालों में लगे गजरे ने जिया के ब्राइडल लुक में चार चांद लगा दिए हैं। और सोशल मीडिया यूजर रिया के सिंपल लेकिन खूबसूरत दुल्हन के अवतार पर दिल हार रहे हैं। और खूब पसंद भी कर रहे हैं। तो वहीं अपनी लेडी लव को गले लगाते हुए एक्टर वरुण जैन की खुशी भी तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है। येलो कलर के कुर्ते पजामे में दूल्हा बने वरुण भी खूब जच रहे हैं। शादी की खुशखबरी शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा ईश्वर की कृपा और अपार प्रेम के साथ हाथों में हाथ डाल और दिल से दिल मिलाकर हम नए जीवन में कदम रख चुके हैं।

पहले हम दो दोस्त थे और अब पतिप बन गए हैं। हम अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं। जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया। अब हम श्रीमान और श्रीमती जिया और वरुण हैं। बहरहाल बताते चले कि कपिल की तस्वीरों से यह तो साफ है कि कपिल ने साउथ इंडियन रीति रिवाजों से शुभ विवाह किया है। साथ ही बता दें कि जिया और वरुण ने सात जन्मों की शुरुआत भूत शुद्धि विवाह के जरिए की है।

अब दोनों की सिंपल शादी की तस्वीरें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाई हुई हैं और गोपी बहू और फैक्ट्रेस रिया को रियल लाइफ एहमजी मिलने के लिए खूब सारी बधाइयां भी मिल रही हैं। बहरहाल बात करें कपल के बारे में तो बता दे जिया और वरुण दोनों ही कलाकार हैं और टीवी की दुनिया के पॉपुलर स्टार्स हैं। खैर अब गुपचुप शादी के बाद नई लाइफ की शुरुआत करने वाले कपल कब तक शादी की और रस्मों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करेंगे यह देखना सभी के लिए खास होगा।

Leave a Comment