शाहरुख खान ने खोया अजन्मा बच्चा, दर्द में तड़पीं गौरी।

शाहरुख और गौरी खान ने भी झेला है बच्चा खोने का धर्। जब पहली बार मां बनने वाली थी गौरी खान तब बादशाह के परिवार पर टूटा था दुखों का पहाड़। बीवी से मीलों दूर बैठे शाहरुख को मनहूस खबर ने दिया था सदमा। सुधबुध खोए एक्टर चुटकियों में खत्म करना चाहते थे दूरियां। किंग ऑफ बॉलीवुड। 12,490 करोड़ की नेटवर्थ, मुट्ठी में अरबों खरबों की दौलत और दुनिया भर का ऐशो आराम।

शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में हर वो चीज हासिल की है जिसका उन्होंने कभी सपना देखा होगा। शाहरुख को देख अक्सर लोगों के दिल में ख्याल आता है कि लाइफ हो तो ऐसी। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि शाहरुख ने अपनी जिंदगी में वह कमी भी झेली है जिसका दर्द दुनिया का कोई भी माता-पिता नहीं सहना चाहता। वो दर्द है पहली औलाद को खोने का दर्द। जी हां, बादशाह खान और उनकी बेगम खान ने झेला है पहला बच्चा खोने का पहाड़ जैसा दुख। आज शाहरुख और गौरी तीन बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं। शाहरुख गौरी की दुनिया बेटे आर्यन, बेटी सुहाना और छोटे शहजादे अब्राहम खान के इर्द-गिर्द घूमती है।

लेकिन आर्यन के जन्म से पहले शाहरुख और गौरी को मिसकॅरिज का दर्द झेलना पड़ा था। गौरी को अपना पहला बच्चा खोना पड़ा था और उससे भी ज्यादा दुख की बात यह कि मुश्किल की उस घड़ी में शाहरुख गौरी के साथ भी नहीं थे। सात समंदर पार शाहरुख तब अपनी बीवी के पास चंद मिनटों में पहुंचने के लिए तड़प उठे थे।

इस किस्से का खुलासा खुद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म हैरीमेट सेजल की प्रमोशन के दौरान किया था। तब एक चैट शो में पहुंचे शाहरुख ने बताया था कि जब वह अमेरिका में अपनी फिल्म परदेश की शूटिंग कर रहे थे। तब गौरी प्रेग्नेंट थी और पहली बार मां बनने वाली थी। लेकिन अफसोस तब उनकी यह खुशियां अधूरी रह गई थी। इस बारे में बोलते हुए शाहरुख ने कहा कि जब मुझे गौरी के मिसकैरज की सूचना मिली तब मैं न्यूयॉर्क में मौजूद था।

वहां मेरी फिल्म परदेश की शूटिंग चल रही थी। इस खबर ने मुझे डिस्टर्ब कर दिया और मैं शूटिंग को बीच में छोड़कर घर लौट आया। इस मुश्किल घड़ी में मैं गौरी के साथ रहकर उसका दर्द बांटना चाहता था। जो कि एक पति के आधार पर मैंने किया। शाहरुख ने एयरपोर्ट पर अपनी बदहवासी की हालत के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत जल्दी पहुंचना था तो हमने कॉनकरर्ड जो प्लेन हुआ करता था वो लिया कि जल्दी से जाएंगे। मैं अकेला था।

अमूमन मैं अकेला नहीं होता हूं। मुझे मालूम नहीं था। बाहर से निकल कर जाना था तो मैंने बैग उठाया। जल्दी में बैग लेकर भागते ही तो हैंडल टूट जाता। तो वो भी टूट गया। मैं भाग रहा था। कपड़े गिर रहे थे और पता नहीं मैं कौन सी जगह पर जाऊं। मैंने कभी ऐसा नहीं किया था। मैं बेतहाशा पागलों की तरह भाग रहा था। इसी के साथ शाहरुख ने बताया कि शादी के 2 साल बाद ही गौरी और उन्होंने फैमिली प्लानिंग शुरू कर दी थी। हालांकि गौरी को कई बार कंसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बकौल शाहरुख गौरी ने कई मिसकैरिज के दर्द झेले हैं। इन हादसों से गौरी पूरी तरह से टूट गई थी। लेकिन फिर आर्यन और सुहाना के जन्म ने दोनों की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया। वहीं अब्राहम का जन्म सेगेसी के जरिए हुआ। अब्राहम अपने परिवार में सभी के लाडले हैं।

Leave a Comment