पापा बनने वाले हैं गौरव खन्ना। बिग बॉस कंटेस्टेंट के घर में आने वाली है खुशियां। बच्चे की किलकारी के लिए तरस रहे एक्टर की मुराद हुई पूरी। शादी के 9 साल बाद जल्द गूंजेगी बच्चे की किलकारी। जूनियर खन्ना के आने की खबर से झूमे एक्टर। रहा बिग बॉस 19 का सफर अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और शो को 19वें सीजन का विनर मिलने वाला है। लेकिन अब शो के एंड होने से पहले ही कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को खुशियों की सौगात मिल गई है और एक्टर की खुशी का भी कोई फिलहाल ठिकाना नहीं है।
बता दें कि शादी के 9 साल बाद एक्टर पापा जो बनने वाले हैं और पापा बनने की यह खुशखबरी गौरव खन्ना को बीवी आकांक्षा ने नहीं बल्कि एक एस्ट्रोलॉजर ने दी है। बता दें कि हाल ही में बिग बॉस के घर में फेमस एस्ट्रोलॉजर की एंट्री हुई और इसी दौरान एस्ट्रोलॉजर ने अपने प्रेडिक्शन में गौरव खन्ना के पापा बनने की भविष्यवाणी की है। सबसे पहले आपको बताते चलें कि घर में आई एस्ट्रोलॉजर से जब गौरव खन्ना ने भविष्य में बच्चों के होने के चांसेस के बारे में सवाल किया तो एस्ट्रोलॉजर ने फटाक से जवाब देते हुए बताया कि उनकी पत्नी ऑलरेडी इस बारे में सोच रही है।
अब लेडी एस्ट्रोलॉजर की यह बात सुनकर ना सिर्फ गौरव के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है बल्कि गुड न्यूज़ सुनने के बाद सभी घर वालों ने भी एक्टर के लिए हुटिंग करनी शुरू की और सभी के चेहरे खुशी से खिलखिलाते हुए भी नजर आए और इस दौरान उन्हें यह भी बताया कि वह लगातार काम भी करते रहेंगे। यानी कि बिग बॉस से घटने के बाद एस्ट्रोलॉजर के मुताबिक गौरव खन्ना को खूब काम और शोहरत मिलने वाली है। जी हां, शो की शुरुआत में ही गौरव खन्ना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी और यह जिक्र किया था कि शादी को 9 साल हो गए हैं और वह पापा बनने की इच्छा रखते हैं।
साथ ही एक्टर ने यह भी खुलासा किया था कि शादी के 9 सालों में बेबी ना प्लान करने का फैसला उनका नहीं बल्कि एक्टर की बीवी का था। जी हां, छोटे पर्दे की एक्ट्रेस और गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा मां बनना नहीं चाहती और उन्हें बेबी नहीं चाहिए। इसलिए शादी के 9 सालों तक गौरव लेडी लव की इच्छा को रिस्पेक्ट करते हुए चल रहे हैं। लेकिन शो में नेशनल टेलीविजन पर गौरव ने पिता बनने की इच्छा का खुलासा किया था और बताया था कि वह बच्चा चाहते हैं। और अब लगता है कि गौरव की पापा बनने की यह ख्वाहिश अब जल्द ही पूरी होने वाली है।
वेल अब एस्ट्रोलॉजर की इस भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त और बिग बॉस के सफर के बाद ही पता चल पाएगा। साथ ही बताते चल कि बिग बॉस के फैमिली वीक में गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा की बिग बॉस के घर में एंट्री भी हुई थी और इस दौरान दोनों की रोमांटिक और क्यूट केमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिस पर लोगों ने खूब प्यार भी लुटाया था।
