पापा बनने के लिये तड़प रहे एक्टर, लेकिन बीवी को नहीं चाहिए बच्चा।

पापा बनने को तड़प रहे गौरव खन्ना लेकिन मां बनने को तैयार नहीं बीवी आकांक्षा। शादी के 9 साल बाद भी नहीं चाहिए बच्चे की जिम्मेदारी। नेशनल टीवी पर छलका बेऔलाद होने का दर्द। बच्चे को गोद में खिलाने के लिए तड़प रहे 43 साल के गौरव। टीवी के फेवरेट बेटे अनुज कपाड़िया बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस के घर में कैद हैं।

शो के शुरू होने के बाद से ही गौरव लाइमलाइट बटोर रहे हैं। कभी वह कैप्टेंसी टास्क में बवाल करते दिख रहे हैं तो कभी घर वालों पर अपना हुकुम चलाते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से गौरव घर वालों की नजरों में भी अभी से खटकने लगे हैं। शो के पहले ही हफ्ते में घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए गौरव खन्ना अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर किए गए खुलासे की वजह से भी चर्चा में आ गए हैं। यूं तो गौरव पहले भी अपने एक इंटरव्यू में यह बता चुके थे कि वह पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह खुशी अभी तक नसीब नहीं हुई है। लेकिन इस बार गौरव का बेऔलाद होने का दर्द नेशनल टीवी पर छलका है।

बिग बॉस के घर में गौरव ने खुद यह खुलासा किया है कि शादी के 9 साल बीत जाने के बाद वह अब पिता बनना चाहते हैं। लेकिन उनकी पत्नी आकांक्षा बच्चे की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं है। दरअसल शो के अंदर गौरव व यूबर मृदुल तिवारी से अपने दिल की बात कर रहे होते हैं। मृदुल गौरव से शादी के कई सालों बाद भी बच्चा ना होने को लेकर सवाल पूछते हैं। जिसके जवाब में गौरव कुछ ऐसा कहते हैं कि मृदुल भी चौंक जाते हैं। गौरव मृदुल को बेबी ना होने की वजह के बारे में बताते हुए कहते हैं कि उनको चाहिए ही नहीं मुझको चाहिए तो लेकिन लव मैरिज है तो जो वो बोलेगी मुझे करना पड़ेगा प्यार किया तो निभाना तो पड़ेगा उनकी अपनी सोच भी सही है। जिम्मेदारी होती है बहुत और हम लोग सिर्फ दो हैं। मैं हर वक्त काम करता हूं और कल को उनको काम मिल गया तो बच्चे को अकेला नहीं छोड़ना। मुझे यह चाहिए था।

लेकिन उन्होंने मुझे यह बात समझाई देखेंगे आगे लेकिन कभी नहीं ऐसा नहीं कहूंगा। इसके बाद मृदुल के पास भी कुछ कहने के लिए नहीं बचता। वह इस फैसले को भगवान पर छोड़ने के लिए कह देते हैं। बता दें कि गौरव खन्ना 43 साल के हो चुके हैं।

वहीं उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला उनसे 9 साल छोटी हैं और 34 साल की हैं। गौरव की तरह आकांक्षा भी एक्ट्रेस है। हां वो बात अलग है कि उन्हें अपने पति गौरव जितनी पॉपुलैरिटी अभी तक नहीं मिली है। आकांक्षा अपने बोल्ड लुक और ग्लैमरस अवतार की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर अटेंशन ग्रैब करती हैं। बता दें कि 2 साल पहले भी एक इंटरव्यू में गौरव ने पिता बनने की इच्छा का इजहार किया था।

गौरव ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके ऊपर माता-पिता और परिवार की तरफ से भी फैमिली बढ़ाने का दबाव है। वह भी अपने पेरेंट्स को दादा-दादी बनने की खुशी देना चाहते हैं। लेकिन उनकी वाइफ आकांक्षा फिलहाल मां बनने की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं है। और अब बिग बॉस के घर में भी गौरव का बेऔलाद होने का दर्द छलका है। जिसके बाद से ही एक्टर की पत्नी आकांक्षा चमोला नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं।

Leave a Comment