बच्चा खोने का दर्द बयां कर रो पड़ी एक्ट्रेस साहब पहले बच्चे को खोने का दुख उठाया सभी राज से पर्दा पूरी तरह टूट कर बिखर गई थी बिग बॉस विनर 9 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद हुआ मिसकैरिज गौहर खान टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है उन्हें ज्यादातर लोग बिग बॉस 7 के विनर के रूप में जानते हैं बिग बॉस के जरिए उन्होंने कमाल शोहरत हासिल की अब गौहर खान ने एक ऐसे राज से पर्दा उठाया है कि सुनने वालों के कान खड़े हो गए हैं उन्होंने अपना पहला बच्चा महज नौ हफ्तों में खो दिया था जी हां आपने बिल्कुल सही सुना गौहर खान का मिसकैरज हो गया था।
इस मिसकैरज को लेकर उन्होंने अब अपने एक रीसेंट पॉडकास्ट में बात की है मिसकैरज का दर्द याद कर गौहर रो पड़ी थी आपको बता दें गौहर खान ने पिछले ही महीने ऐलान किया था कि वह अपने पति ज़द दरबार के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं कपल का एक बेटा है जिसका नाम है जिहान वो दोनों अब अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने के लिए एकदम तैयार हैं इसी बीच गौहर खान ने अपना पडकास्ट मनोरंजन ल्च किया है जिसमें वह मदरहुड प्रेगनेंसी और कई और टॉपिक्स पर बात करेंगी गौहर ने अपने पहले एपिसोड में अपने बेटे जेहान के जन्म से पहले हुए मिसकैरिज के बारे में खुलकर बात की गौहर को पडकास्ट में इमोशनल होते और आंसू बहाते हुए देखा गया जब उन्होंने अपने जीवन के उस कठिन दौर के बारे में बात की उन्होंने बताया कि लगभग 9 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद उनका हो गया था और यह उनके लिए बहुत कठिन था वो कहती हैं एक बात है जो मैंने आज तक किसी को बताई नहीं मैं बहुत हिम्मत करके बता रही हूं मेरा जिहान से पहले मिसकैरज हुआ था उस फीलिंग के बारे में अब क्या ही बताऊं इसे शब्दों में बयान करना नामुमकिन है मैंने लगभग 9 हफ्ते बाद बच्चे को खो दिया था।
यह 2 महीने से ज्यादा का समय था वो नुकसान बहुत मुश्किल था उन्होंने यह भी बताया कि वह भविष्य में इसके बारे में और डिटेल में बात कर सकती हैं अब जरा गौहर खान के प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बताते हैं गौहर खान ने साल 2002 में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी गौहर की बहन निगार खान भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं दोनों का एक शो खान सिस्टर्स भी आ चुका है फिल्मों से लेकर टेलीविजन और म्यूजिक वीडियो तक सब में काम कर चुकी हैं गौहर और बिग बॉस विनर भी रह चुकी हैं बता दें गौहर ने खुद से 12 साल छोटे ज़द से शादी की है जिनके साथ उनका एक बेटा भी है ज़हान जबकि ज़द से पहले उनके दो अफेयर भी रह चुके थे गौहर खान का रिश्ता डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फरा खान के भाई साजिद खान के साथ रहा था।
दोनों ने साल 2003 में सगाई भी की थी लेकिन फिर खबर आई कि साजिद खान ने उन पर चीट कर दिया जिसके चलते गोहर ने सगाई तोड़ दी तो वहीं बिग बॉस 7 में उन्होंने कुशाल टंडन से अपनी नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा बटोरी हालांकि शो खत्म होने के बाद इन दोनों का रिश्ता कुछ समय तक रहा लेकिन अचानक ही इनके ब्रेकअप की खबर आ गई थी और अब वह ज़द दरबार से हैप्पीली मैरिड हैं उन्होंने 25 दिसंबर 2020 को मुंबई में निकाह किया था