प्रेगनेंसी के नौवें महीने में बिगड़ी एक्ट्रेस की हालात। दूसरे बच्चे के वेलकम से पहले मानी हार। परेशान एक्ट्रेस बीवी को पति ने बताया झूठी। वीडियो देख लोगों ने उठाए कई सवाल। रिश्ते को लेकर भी लोगों ने बनाई खूब बातें। वेल, प्रेगनेंसी के नौवें महीने में परेशान हुई एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गौहर खान है। 42 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली गौहर खान प्रेगनेंसी के आखिरी पड़ाव में है। यानी कि कभी भी और किसी भी दिन गौहर खान अपने दूसरे बच्चे का वेलकम कर गुड न्यूज़ सुना सकती हैं।
लेकिन गुड न्यूज़ सुनाने से पहले गौहर खान ने प्रेगनेंसी के नौवें महीने में अपनी बिगड़ी हालात और परेशानी का सच लोगों को जरूर दिखाया है। प्रेगनेंसी के आखिरी ट्रायमेस्टर में भी एक्ट्रेस गौहर खान एक्टिव तरीके से काम कर रही हैं। लेकिन अब जैसे-जैसे बेबी के वेलकम के दिन पास आ रहे हैं, शायद एक्ट्रेस तकलीफों का सामना कर रही हैं।
दरअसल, प्रेगनेंसी जर्नी में भी सुपर एक्टिव तरीके से काम कर रही गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह प्रेगनेंसी के नौवें महीने में कैसा फील कर रही हैं, यह बताती हुई नजर आ रही हैं। मजेदार अंदाज में रील बनाती हुई प्रेग्नेंट गौहर यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं। अगर आप मुझे पूछो कि मुझे क्या अच्छा लगता है, तो मुझे एकदम वेले रहना अच्छा लगता है।
वीडियो से निकाली गई तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं। गौहर खान काफी थकी हुई नजर आ रही हैं। सेल्फी मोड में वीडियो शूट करती हुई एक्ट्रेस लूज शर्ट में नजर आ रही हैं और गौहर का बेबी बम भी तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है। अब गौहर के इस मजेदार वीडियो पर एक्ट्रेस के पति ने भी रिएक्ट करते हुए एक कमेंट किया है और ज़द दरबार का कमेंट गौहर की परेशानी से भी ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
प्रेग्नेंट बीवी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए ज़द दरबार ने लिखा, “यह झूठ बोल रही है।” तो वहीं अपने भाईजान के कमेंट और भाभी के वीडियो पर ननद ने भी खूब प्यार लुटाया और क्यूट बताया है। इतना ही नहीं गौहर के चाहने वाले भी एक्ट्रेस की फनी रील पर अपने-अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं और अडोरेबल के साथ-साथ गोहर की ग्लोइंग स्किन की भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
साथ ही इसके अलावा लोगों ने सितंबर में जूनियर गोहर या फिर ज़द के आने के लिए एडवांस में ही कपिल को बधाइयां देनी भी शुरू कर दी हैं। खैर, देखना सभी के लिए खास होगा कि कब तक गौहर खान अपने सेकंड बेबी का वेलकम करती हैं और यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करती हैं।
बहरहाल बात करें गौहर खान और उनके पति ज़द दरबार के बारे में तो बता दें कपिल ने साल 2020 25 दिसंबर को शादी की थी और शादी के पूरे 3 साल बाद यानी कि 10 मई 2023 में अपने पहले बेबी बॉय जेहान का वेलकम किया था।