लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद लोगों ने चुराए गमले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बाद मोदी जी तो वहां से चले गए लेकिन लखनऊ के लोगों की हरकतों का एक वीडियो आज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां, लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के समाप्त होते ही शहर से एक ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने राजधानी को शर्मसार कर दिया। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद वहां और आसपास सजावट के लिए लगाए गए गमले लोगों ने चोरी कर लिए।

जी हां, दरअसल गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन और आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया।

इस मौके पर प्रेरणा स्थल और उसके आसपास के इलाकों को भव्य तरीके से सजाया गया था। लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए और नगर निगम की ओर से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल मार्ग, ग्रीन कॉरिडोर और वसंत कुंज रोड पर छोटे-छोटे अट्रैक्टिव गमले और हैंगिंग वॉल लगाई गई थी ताकि शहर हराभरा और सुंदर दिखाई दे।

लेकिन लगता है लखनऊ के लोगों को यह सजावट पसंद नहीं आई। क्योंकि प्रधानमंत्री के रवाना होते ही हालात बदलने लगे और ग्रीन कॉरिडोर की खूबसूरती पर मानो ग्रहण लग गया।

जी हां, एलडीए और नगर निगम ने समूचे क्षेत्र को काफी अच्छे से डेकोरेट कर रखा था। जिन गमलों को दीवार पर लगाया था, उन्हें लोगों ने अपने व्हीकल्स में भर कर ले जाना शुरू कर दिया। कुछ लोग इन्हें हाथ में लेकर तो कुछ बाइक पर और कुछ गाड़ी में इन गमलों को लाद कर ले जाते हुए नजर आए। जिस अनोखे तरीके से इस पूरे जगह को निखारने की सजाने की कोशिश की गई थी, उसमें चंद घंटों में उसे उजाड़ दिया गया।

लोगों की इस हरकत ने शहर की इमेज को काफी ज्यादा खराब किया। यह पूरी घटना वहां मौजूद दूसरे लोगों ने कैप्चर की और यह वीडियोस आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अब इस पर लोग भी कमेंट करते हुए नजर आए। बृजेश कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा दैट इज द प्रॉब्लम विद इंडियंस नो सिविक सेंस हजारों रुपए फालतू का खर्च कर देंगे लेकिन ₹50 की चीज चिंदी चोरी करेंगे। अविनाश शुक्ला ने कहा कार्यक्रम भले ही विकास का हो लेकिन मानसिकता अब भी मुफ्तखोरी और चोरी वाली है। गमला नहीं सोच चुराई है। नीशू नाम के उसने लिखा लखनऊ का नाम शर्मसार करते लोग। यह लोग पक्का आसपास के गांव के लोग ही होंगे।

ट्राई हार्ट स्पोर्ट्स ने लिखा लखनऊ वालों को देख के लगता है कि कुछ बचेगा। लूलू मॉल चले जाओ लगता है दशहरा का मेला लगा हुआ है। संजीव सिर ने लिखा दलाल मीडिया चोरी वो है जब सरकार जनता से पैसे लेकर उसका हिसाब नहीं देती। पीएम केयर फंड और इलेक्ट्रॉल ब्रोंड और हां यह भी तो बताओ कि इस रैली में कितना पैसा खर्च हुआ और किसका है और कहां से आया है।

Leave a Comment