आ गई आसमान में उड़ने वाली बाइक…

अब तक आपने सड़कों पर दौड़ने वाली सुपर बाइक या स्पोर्ट्स बाइक देखी होगी, लेकिन अब आपके सामने आने जा रही है उड़ने वाली बाइक। जी हां, अगर यह बाइक आपके पास हो, तो आपको ना तो जैम में फंसने का डर होगा और ना ही ट्रैफिक की कोई चिंता। , बैठे और उड़ गए। देखने में यह बाइक आम बाइक की तरह नजर नहीं आती। इसमें ना ही टायर हैं और ना ही ब्रेक, क्लच, गियर। बाइक की बनावट एक पॉट की तरह है।

यह बाइक हेलीकॉप्टर की तरह वर्टिकली टेक ऑफ करती है और करीब-करीब 30 से 50 फीट की ऊंचाई तक चली जाती है। एयर बाइक की टॉप स्पीड है 200 कि.मी. प्रति घंटा। यह बाइक कार्बन फाइबर से बनी है। इसी वजह से इसका वजन 30 किलो है।

लेकिन कम वजन वाली यह एयर बाइक करीब 95 किलो तक का वजन उठा सकती है। एयर बाइक के बारे में एक और बात बताना जरूरी है और वो यह कि यह इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है। यह चार तरह के फ्यूल से चलती है। इसे डीजल, बायोडीजल, केरोसिन के अलावा जेज ए1 फ्यूल से चलाया जा सकता है। इतनी खूबियों वाली इस एयर बाइक की अब कीमत भी सुन लीजिए।

इसकी कीमत है करीब करीब 7 करोड़। इस एयर बाइक को बनाया है पोलैंड की एक कंपनी volt ने। कंपनी 1 अगस्त से अपनी वेबसाइट शुरू करने वाली है। कंपनी की वेबसाइट के जरिए इस एयर बाइक को खरीदा जा सकता है।

लेकिन इसके लिए आपको अच्छी खासी भारीभरकम रकम चुकानी पड़ेगी। करीब करीब ₹.5 करोड़ की कीमत चुकाकर आप इस उड़ने वाली बाइक को अपने घर ला सकते हैं।

Leave a Comment