बिन मां बाप की युवती ऐसे उठा रही है भाई बहनों का खर्च, जानकर रो पड़ेंगे।

आजकल कई बच्चे मां बाप से ऊब जाते है, परेशान होकर उनसे दूर हो जाते है , मां बाप की आर्थिक स्थिति को लेकर उन्हें बहुत कुछ सुना देते है लेकिन ये भूल जाते है की मां बाप के बिना जीवन कितना दर्दनाक बन जाता है, हाल ही में बिन मां बाप के भाई बहनों का एक किस्सा सामने आया है जिसे जानकर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।

हाल ही में गारियाधार के एक परिवार के चार बच्चे जिसमे दो बहन और दो भाई है। बच्चो के माता पिता का निधन हो चुका है और परिवार में और कोई देखभाल करने वाला भी नहीं है। हाल में अपने परिवार की आपबीती बताते हुए किंजल ने कहा की पापा ह्रदय की बीमारी के बाद दुनिया छोड़ चले गए जब तक वो थे कमाने का कोई टेंशन नहीं था, पापा कैसे भी कर के पैसे देते थे, लेकिन अब वो नही है तो टेंशन है, किंजल ने कहा की उसे घर चलाने की समझ नही है, वो 20 साल की है, डायमंड में जॉब मिली है, लेकिन दोनो भाई और एक बहन की पढ़ाई का खर्च कैसे चलेगा समझ नही आ रहा।

बता दे की किंजल की कहानी सुन पोपटभाई फाउंडेशन इन बच्चो की मदद के लिए आगे आया है और परिवार को राशन की मदद की है साथ ही दो भाई के पढ़ाई का खर्च उठाया है।

Leave a Comment