मशहूर टीवी एक्टर का निकला दिवाला, सिर चढ़ा 2 करोड़ का कर्ज़।

टीवी के मशहूर एक्टर का निकला दिवाला, सर्वाइव करना हुआ मुश्किल। एक्टर के सर पर चढ़ा 2 करोड़ का कर्जा। तंग हालात के चलते सब्जी बेचने को हुआ मजबूर। आंखों में दर्द लिए एक्टर ने बताई आपबीती। जी हां, करोड़ों की कमाई से लेकर कंगाली की हालत का सामना करने वाला यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि राजेश कुमार है। सयारा फिल्म में वाणी बत्रा उर्फ एक्ट्रेस अनीत पड्डा के पिता का रोल निभाने वाले एक्टर राजेश कुमार फिल्म की सक्सेस के बाद से ही खूब सुर्खियों में बने हुए हैं।

तो इसी 20 सालों से टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग स्किल से एंटरटेन करने वाले राजेश कुमार अपने फाइनेंशियल क्राइसिस के खुलासों की वजह से खूब खबरों में छाए हुए हैं। दरअसल एक्टर राजेश ने अपने खालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह पिछले कुछ सालों में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और हालात इतने ज्यादा खराब हो गए थे कि एक्टर के बैंक में महज ₹2500 बचे थे और बच्चों को एक चॉकलेट दिलाने तक के पैसे भी नहीं थे।

जी हां, अपनी आर्थिक तंगी का खुलासा करते हुए एक्टर ने बताया कि दिवालियापन बिल्कुल आमदनी और खर्च दोनों ही बिगड़ गए थे। आमदनी बंद हो गई थी और खर्च की वजह से मेरी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई थी। मैं ₹ करोड़ के कर्ज में डूब गया था। दिवालियापन एक बड़ा शब्द है लेकिन यह एहसास मेरे साथ लंबे समय तक रहा। मैं जिंदगी बसर करने के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा था।

यह कठिन दौर था। तो सुना आपने आर्थिक तंगी का सामना करने के बाद एक्टर राजेश कुमार ने साल 2019 में परेशान होकर टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया और खेती करने का डिसीजन लेते हुए अपनी लाइफ को आगे बढ़ाने का सोचा। लेकिन यहां भी चीजें उनके प्लान के मुताबिक नहीं चली।

दरअसल राजेश कुमार इस मिथ को तोड़ना चाहते थे कि खेती सिर्फ वही लोग करते हैं जिनके पास कोई करियर ऑप्शन नहीं होता। हालांकि एक्टर ने आगे बताया कि कोविड ने उनके हालात को और भी ज्यादा बद से बदतर बना दिया था और वो फाइनेंशियली और भी ज्यादा लॉस में चले गए थे। इस बारे में आगे बात करते हुए एक्टर राजेश कुमार ने यह भी बताया कि आर्थिक रूप से मैं बहुत मुश्किल में था। लॉकडाउन तक मेरी बचत खत्म हो चुकी थी और मैं सचमुच दिवालिया हो चुका था। मेरी जेब में कुछ भी नहीं था। मेरे ऊपर भारी कर्ज था और इससे दबाव और बढ़ रहा था।

बहरहाल आपको बताते चले कि अब फिल्म सयारा से बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले एक्टर की खूब वाहवाही हो रही है और जाहिर है धीरे-धीरे अब एक्टर की फाइनेंशियल कंडीशन भी पहले से बेहतर ही हो रही होगी। इसी के साथ फिल्म सयारा की सक्सेस के बाद राजेश कुमार को जजी पापा के तौर पर खूब पसंद किया जा रहा है और एक्टर ने एक एग्जांपल भी फिलहाल सेट कर दिया है।

Leave a Comment