वासु भगनानी का प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट उस वक्त सुर्खियों में आया जब यह खबर आई कि पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने एंप्लॉयज को पैसे नहीं दिए हैं और उसके बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि अक्षय कुमार ने ही इस प्रोडक्शन हाउस को डुबाया है क्योंकि पिछले चार सालों में पूजा एंटरटेनमेंट ने अक्षय कुमार के साथ चार फिल्में बनाई जिसमें बेल बॉटम कठपुतली मिशन रानीगंज और हाल ही में रिलीज बड़े मियां छोटे मियां फिल्म शामिल है इसके अलावा कुछ लोगों ने टाइगर श्रॉफ पर भी इल्जाम लगाया क्योंकि टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत और बड़े मियां छोटे मियां बनाई गई और यही कहा गया कि इन दोनों ने मिलकर इस प्रोडक्शन हाउस को डुबोया है.
अब प्रोड्यूसर वासु भाग नानी ने अक्षय कुमार के बारे में बात की है और बताया है कि क्या वाकई में अक्षय कुमार ने उनके प्रोडक्शन हाउस को डुबोया है और ये डूबने की जो खबरें हैं इसकी सच्चाई क्या है आप खुद ही सुनिए वासु भगनानी की यह बात अक्षय सर का मेरे को आप सोचो ना इतना अच्छा फोन आया कि वाशु तू बिल्कुल परवाह मत कर तो मैं बोला नहीं सर परवाह कर ही नहीं रहा हूं क्यों क्या हो रहा है लोगों को ना घबराहट हो रही है अननेसेसरी मेरे घर का चूल्हा बोलो पब्लिक ये लोग नहीं चला रहे जो एलिगेशन लगा रहे हैं मेरा घर का चूल्हा कौन चला रहा है जो य व्यू देखेंगे एक्टर्स के बारे में अननेसेसरी लोग बदनाम कर रहे हैं देखो क्या है एक्टर्स का भी अपना-अपना रूप है हर आदमी को पिक्चर चलती है ना तो अलग कलर मिलता है जैसा अभी अक्षय कुमार का मेरे को जैसे ही पिक्चर नहीं चली थोड़ी 19 चली इमीडिएट फोन आ ग बा शी डोंट वरी जो भी होगा हम लोग मिल बांट के करेंगे इन द होल थिंग कि हम लोग नुकसान नहीं होने देंगे किसी का भी क्योंकि अब धंधा कर ना फाइनली वेल वासु भगनानी की इन बातों से लगता है कि अक्षय कुमार और उनके बीच रिश्ते इन खबरों से बिल्कुल खराब नहीं हुए हैं.
अक्षय उनके फुल सपोर्ट में है वासु भगनानी ने यह भी कहा है कि अक्षय कुमार के अलावा इंडस्ट्री के कुछ और मेरे फ्रेंड्स हैं जिसमें सुनील शेट्टी सानी देओल और डेविड धवन का नाम शामिल है इन सभी ने कॉल करके मुझसे मेरे हालचाल पूछे हम जल्द ही ये सारी चीजें सॉर्ट आउट करेंगे आपको बता दें कि पूजा एंटरटेनमेंट एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस है सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा है 90स में इन्होंने गोविंदा के साथ कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस की और खूब पैसा कमाया और पिछले कुछ सालों में या कोरोना की अगर बात करें तो उस वक्त भी इन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में बनाई वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी है जो खुद प्रोडक्शन हाउस संभालते हैं और वो एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ मैरिड है.