कभी फिल्मों में था चाइल्ड आर्टिस्ट बाद में एमबीबीएस करके बना डॉक्टर कृष् मूवी में ऋतिक के बचपन का किया था रोल अब मुंबई में चला रहा है तीन-तीन क्लिनिक आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले ज्यादातर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टर ही बनते हैं लेकिन रितिक रोशन की फिल्म कृश में उनके बचपन का रोल करने वाले मिक्की धामी जानी बन गए हैं डॉक्टर वो एक कामयाब आई सर्जन है अक्सर उनके क्लिनिक पर पेशेंट उन्हें देखकर कहने लगते हैं कि आपको कहीं तो देखा है ऋतिक रोशन की फिल्म क्रिश और कोई मिल गया बहुत बड़ी सुपरहिट फिल्में रही.
इन दोनों ही फिल्मों ने एक्टर को बॉलीवुड का सुपर हीरो बना दिया वहीं इन फिल्मों में रितिक रोशन के बचपन का रोल किया था मिक्की धाम जानी ने मिक्की आज फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन मेडिकल फील्ड में खूब नाम कमा रहे हैं उन्होंने आखिरी बार 2010 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ईट प्रे लव फिल्म में काम किया था उसके बाद मिक्की ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था और फिर पढ़ाई में जुट गए थे ताकि वो डॉक्टर बन सके कुछ सालों के बाद ही उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने एनईटीपी के बाद एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन गए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने एफ आईओ और एमआरसीएस से भी मेडिकल करियर में सर्टिफिकेट हासिल किया है.
अब उन्होंने अपने डॉक्टर वाले प्रोफेशन को पूरी तरह से अपना लिया है बता दें कि मिक्की के मुंबई के अलग-अलग एरिया में तीन क्लिनिक है एक सांता क्रूज ईस्ट में दूसरा कुरली वेस्ट में और तीसरा क्लीनिक बांदरा में स्थित है मिक्की ने केयर के लिए एक सुपर हीरो बन सकता हूं मिक्की के वीडियो को देखकर कई फैंस ने कमेंट किया है और उनकी तारीफ की है एक यूजर ने लिखा नेक मकसद के लिए करियर में शानदार बदलाव मिक्की की एक फीमेल फैन का कमेंट दिखा मुझे तुम पर क्रश था मुझे तुम्हारी आंखें बहुत पसंद थी वाह तुम डॉक्टर बन गए एक और फैन ने लिखा.
शक्तियों का किया सही इस्तेमाल मिक्की थाम जानी ने अपने वीडियो के साथ कुश फिल्म के सेट की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो रितिक रोशन के साथ दिखाई दे रहे हैं फिल्म के डायरेक्टर रोशन के साथ भी उनके पिक्चर है बचपन के दिनों में मिक्की की मुलाकात कपिल देव से भी हुई थी और उस पिक्चर को उन्होंने टा पर शेयर किया है यूं तो उन्होंने अपने पर ज्यादातर अपने प्रोफेशन से जुड़े वीडियो शेयर किए हैं लेकिन उनका लेटेस्ट वीडियो जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म कृश की कहानी बताई वह खूब वायल हो रहा है और बहुत तेजी से उनके फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं.