बिग बॉस 19: लाल रंग की वजह से हारीं फरहाना भट्ट? पहले भी कई बार बना है श्रापित।

क्या बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के लिए मनहूस है लाल रंग? जिसने भी पहना उसका टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना। टॉप टू में आने के बाद भी लाल रंग ने पलटा सारा खेल। एक दो नहीं कई-कई कंटेस्टेंट के लिए श्राप बना लाल रंग। फरहाना की हार के बाद तेज हुए श्रापित रंग की चर्चा। वेल सवाल और दावे इस वक्त इंटरनेट की दुनिया में खूब किए जा रहे हैं। 3 महीने की लंबी जर्नी के बाद 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले हुआ और गौरव खन्ना बिग बॉस के 19वें सीजन के विनर बनकर चारों तरफ छाए हुए हैं।

और हीरो से जड़ी चमचमाती घर की सरकार वाली थीम की ट्रॉफी अपने नाम कर खूब गौरव खन्ना पर चाहने वाले प्यार भी लुटा रहे हैं। लेकिन टॉप 2 की रेस में गौरव खन्ना को टक्कर देने वाली फरहाना भट्ट भले ही ट्रॉफी ना जीती हो लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में जरूर कामयाब रही। पहले हफ्ते में ही बिग बॉस के घर से इविक्ट होने के बाद सीक्रेट रूम में रहने से लेकर बिग बॉस के टॉप टू कंटेस्टेंट में आने वाली फरहाना भट्ट की जर्नी वाकई में बेहद इंटरेस्टिंग और इंस्पायरिंग रही। लेकिन फरहाना भट्ट की हार के बाद अब श्रापित लाल रंग की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई है और बिग बॉस की जर्नी के फिनाले की रात लाल रंग के कपड़े में दिखे फाइनलिस्ट की हार के पीछे भी लाल रंग को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

तो किन-किन कंटेस्टेंट्स के लिए फिनाले की रात श्रापित बना लाल रंग। किस-किस का टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना? आइए आपको बताते हैं। तो सबसे पहले बात करते हैं छोटे पर्दे की अक्षरा और बिग बॉस के शेर खान उर्फ़ एक्ट्रेस हिना खान के बारे में। जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के 11वें सीजन का हिस्सा रही हिना खान इस शो को जीत नहीं पाई थी। कहा जाता है कि हिना की जीत के आड़े भी उनका लाल शिमरी गाउन आ गया था। जी हां, इसी अनलकी कलर के चलते हिना का जीत का सपना टूट गया और वो फर्स्ट रनर अप रहीं। हिना के बाद बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चाह चौधरी के लिए भी फिनाले की रात लाल रंग के कपड़ों को चूज़ करना शायद अनलकी रहा। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि ग्रैंड फिनाले की रात प्रियंका ने शानदार रेड ड्रेस पहनी थी।

लेकिन शो के इतिहास में इस अनलकी सहयोग ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और ट्रॉफी उनके हाथ से फिसल गई। आगे बात करें बिग बॉस 13 के रनर अप रहे आसिम रियाज के बारे में तो बता दें कि उनके ऊपर भी श्रापित लाल रंग का कहर देखने को मिला। आसिम भी दमदार कंटेस्टेंट होने के बाद जीत की ट्रॉफी से चूक गए और रनर अप रहे। बता दें कि आसिम ने ग्रैंड फिनाले की रात अपने शानदार परफॉर्मेंस में लाल कलर की ड्रेस पहनी थी। इतना ही नहीं, फिनाले की रात मनहूस लाल रंग को अपने आउटफिट के लिए चुनने की लिस्ट में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर अभिषेक कुमार का नाम भी शामिल है। अभिषेक को सीजन 17 का स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना जाता था।

लेकिन फिनाले में उन्होंने भी लाल रंग की ड्रेस पहनी और लाल कलर उनके लिए भी श्रापित ही साबित हुआ। जिससे वह रनर अप बनकर रह गए और जीत की ट्रॉफी उनके हाथ से निकल गई। तो अब बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में लाल कलर की बेहद सीजलिंग और हॉट ड्रेस में नजर आई फरहाना भट्ट के लिए भी लाल रंग पहनना काफी भारी पड़ा। तो एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच कंटेस्टेंट के लिए फिनाले की रात श्रापित बने लाल रंग की चर्चा अब खूब की जा रही है। अभी अंधविश्वास है या कोई संयोग इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना काफी मुश्किल है। लेकिन देखना होगा कि बिग बॉस के अगले सीजन में लाल रंग का यह इतिहास फिर से दोहराया जाएगा या नहीं। ब्यूरो रिपोर्ट ई 24 [संगीत]

Leave a Comment