फरदीन खान फिल्म इंडस्ट्री में कम बैक कर रहे हैं और कुछ प्रोजेक्ट्स का वह हिस्सा है अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए फरदीन खान ने अपने पिता फिरोज खान के बारे में डिटेल में बात की और बताया कि कैसे पिता की एक हरकत से फरदीन खान और उनका पूरा परिवार सड़क पर आ सकता था फरदीन खान का कहना है कि उनके पिता अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर थे और फिल्मों के प्रति वह बहुत ज्यादा जुनूनी थे.
हां उन्होंने एज एन एक्टर बहुत सारी फिल्में की लेकिन वो कुछ ऐसे रोल्स करना चाहते थे जो रोल्स उन्होंने पहले कभी नहीं किए थे यही कारण है कि एक टाइम पर फिरोज खान ने फिल्में बनानी शुरू की और जब फिरोज खान ने फिल्में बनानी शुरू की तो उन्हें फिल्में बनाने के लिए पैसों की जरूरत थी फिरोज खान ने अपना घर गिरवी रखकर फिल्में बनानी शुरू की फिरोज खान ने अपने घर के पेपर्स गिरवी रखे और उसके ऊपर उन्होंने पैसा उठाया और उन पैसों को उन्होंने फिल्मों में लगाया फरदीन खान का कहना है कि अगर पिता की कुर्बानी फिल्म सुपरहिट नहीं होती.
तो आज हम सड़क पर होते हमारा घर बार सब कुछ बिक चुका होता लेकिन फिरोज खान साहब का वो जुनून काम कर गया कुर्बानी फिल्म सुपरहिट हुई इस फिल्म ने सक्सेस के झंडे गाड़े लोगों को इस फिल्म का म्यूजिक पसंद आया फिल्म ने कई सारे अवार्ड्स जीते और इस फिल्म से ना सिर्फ उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी वापस हासिल की बल्कि अच्छा पैसा भी कमाया जो आगे चलकर परिवार के बहुत काम आया आज की डेट में इस तरह के जुनूनी लोग फिल्म इंडस्ट्री में नहीं मिलते हैं और उस दौर की अगर बात करें तो हर दूसरे डायरेक्टर फिल्म मेकर की यही कहानी थी कि अपना घर गिरवी रखकर वह फिल्में बनाया करते थे.