अब एक लंबे समय से गोविंदा के चाहने वाले उनके कमबैक को लेकर तरस रहे हैं यही बड़ी वजह है कि गोविंदा 2018 में आई फिल्म रंगीला राजा को करने के बाद खाली हाथ घर पर बैठे हैं कोई भी निर्माता निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में लेने से कतरा र है लेकिन इसी कड़ी में उनके सबसे अजीज दोस्तों में से एक अनीश बाज में ने उनको लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है और गोविंदा की वापसी को लेकर उन्होंने खुलकर बातचीत की है दरअसल 2006 में आई फिल्म सैंडविच में गोविंदा सं अनीश बाज मी ने काम किया था।
इस फिल्म में गोविंदा लीड किरदार में थे जबकि की फिल्म को अनीश बाज में ने निर्देशित किया था इसके साथ ही अनीश बाज में और गोविंदा की जोड़ी कई सारी फिल्मों में देखने को मिल चुकी है जिनमें आंखें शोला और शबनम दीवाना मस्ताना राजा बाबू जैसी हिट फिल्में रही हैं इन फिल्मों के लेखक भी अनीश बाज में रहे हैं हालांकि अनीश बाज में जहां फिल्मी दुनिया में एक्टिव है वहीं अब गोविंदा बेहद ही कम फिल्मों में दिखाई दे रहे हैं वे 5 साल से अधिक समय से फिल्मी दुनिया से गायब से रहे उन्हें आखिरी बार रंगीला राजा में देखा गया था इस फिल्म के सुपर डुपर फलोप होने के बाद अभी तक गोविंदा का कमबैक नहीं हो पाए।
उनके कमबैक को लेकर अबनीश बाजी भी जो बातें कही हैं वो इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है उन्होंने बताया है कि वह गोविंदा संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड है उनकी तरह और भी कई सारे डायरेक्टर हैं जो गोविंदा के साथ काम करने के लिए बेताब है आज भी गोविंदा के कॉमिक टाइमिंग को लोग भुला नहीं पाए हैं हर कोई उनकी खूब तारीफें ही करता है होता यूं है कि सिद्धार्थ कनक संग बातचीत करते हुए अनीश बाज भी ने गोविंदा को कॉमेडी किंग कहा और उन्हें एक उम्दा एक्टर भी होता है अनीश बाज मेंे ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि गोविंदा जिस तरह की कॉमेडी कर सकते हैं।
उनके जैसा कोई भी नहीं कर सकता है अनीश ने कहा मैंने गोविंदा के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है उनमें से कई सारी फिल्में सफर रही आंखें शोला और शबनम दीवाना मस्ताना और भी कई सारी फिल्में उनकी कॉमिक टाइमिंग उनका जादू बेजोड़ है वह राजा बाबू में बहुत अच्छे थे मैंने उनके लिए कई सारी फिल्में लिखी और वो सभी के सभी हिट भी नहीं है मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि वो एक शानदार अभिनेता है हालांकि इस बातचीत में जब अनीश बाजी में से आगे सवाल किया गया कि कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो गोविंदा के वापसी में रास्ते का रोड़ा बन रही है इस पर अनीश बाज मेंे का कहना था कि केवल मैं ही नहीं कई सारे अन्य लोग भी हैं जो उनके साथ काम करने के लिए बेकरार हैं।
जिस दिन मुझे ऐसा करने का मौका मिलेगा तब मुझे लगेगा कि हां यह एक विशेष फिल्म है व विशेष भूमिका है जो गोविंदा जी को करनी चाहिए तब मुझे उनसे संपर्क करने में खुशी होगी हम इतने लंबे समय से जुड़े हैं मुझे पता है कि क्या उसके लिए कुछ बिल्कुल सही लिखा गया है अगर वह ऐसा करता है तो वह बहुत अच्छा होगा वह इस किरदार को पूरी तरीके से ऊपर उठाएंगे तो दोस्तों ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि अनीश बाज्मी गोविंदा के किरदार को बड़े पदे पर एक बार फिर से दिखाने के लिए काफी अदा एक्साइटेड चल रहे हैं अनीश बाज्मी की माने तो गोविंदा को उन्होंने कॉमेडी का राजा माना है।
यह भी पढे:एकता कपूर ने किया अपने प्यारे के बारेमे चौकाने वाला खुलासा, कहा चनकी पांडे से शादी करना चाहती थी…
और उनकी कॉमिक टाइम की जमकर तारीफों के पुल भी बांधे लेकिन रंगीला राजा के फ्लॉप होने के बाद गोविंदा की कमबैक अभी तक नहीं हो पाए है हालांकि गोविंदा के कमबैक को लेकर सिर्फ उनके चाहने वाले नहीं बल्कि निर्देशकों की लिस्ट में अनीश बाजी का नाम भी अब शामिल हो चुका है वो भी चाहते हैं कि गोविंदा को लेकर एक अच्छी फिल्म बनाई जाए जिससे उनकी जबरदस्त वापसी हो सके वेल दोस्तों इस बारे में आपकी क्या रय है और क्या आप भी गोविंदा की वापसी को लेकर तरस रहे हैं।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।