बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर और रैपर बादशाह ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में बादशाह की एक आंख पर काफी सूजन दिखाई दे रही है। उनकी इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस को उनकी चिंता सताए जा रही है और वो लगातार बादशाह से उनका हालचाल पूछ रहे हैं।
बादशाह ने आज इंस्टाग्राम पर जख्मी हालत में दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को ध्यान से देखें तो बादशाह की एक आंख सूझी नजर आ रही है।
वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने आंख के ऊपर पट्टी बांध रखी है। इस पोस्ट के साथ बादशाह ने कैप्शन में लिखा अवतार जी का मुक्का हिट करता है। दरअसल शाहरुख खान की बेटे आर्यन खान की पहली निर्देशित सीरीज बैट्स ऑफ बॉलीवुड में कई फिल्मी सितारों ने अभिनय किया है।
सलमान खान, आमिर खान और तो और निर्देशक राजा मौली ने भी इस सीरीज में छोटा सा रोल निभाया है। वहीं इस सीरीज में बादशाह का भी एक रोल है जिसमें वो मनोज पहाबा अवतार से भिड़ जाते हैं। मनोज और बादशाह के बीच अनबन होती है। शायद बादशाह का यह पोस्ट सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के किसी सीन का हिस्सा हो।
