साउथ के जानेमाने निर्देशकों में से एक एटली का मजाक उड़ाना कपिल शर्मा को भारी पड़ गया है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि देश के सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा अपने एक स्टेटमेंट के चलते मौजूदा समय में सुर्खियों में छा गए हैं द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में बेबी चन की कास्ट आई जहां कपिल ने कुछ ऐसा कह दिया जो निर्माता एटली को बिल्कुल भी रास नहीं आया लोगों का कहना है कि ये नस्लभेद टिप्पणी है दरअसल कपिल शर्मा ने अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं मगर कई बार वह अपने बयानों के लिए लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं.
और कुछ ऐसे ही हाल शो के एपिसोड में हमें देखने को मिला जहां उन्होंने इशारों इशारों में एटली के लुक्स का मजाक उड़ाया जिस पर निर्माता भड़क गए और उन्होंने कपिल की जमकर क्लास भी लगा दी होता यूं है कि कपिल के शो में एटली से सवाल किया जब आप पहली बार किसी स्टार से मिलते हैं तो क्या पूछते हैं एटली कहां है और इस सवाल पर एटली ने करारा जवाब दिया बेबी जॉन के प्रोड्यूसर एटली ने कहा कि एक तरह से मैं आपके सवाल को समझ गया मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा मैं वाकई आर मुर्ग दोस्त सर का बहुत आभारी हूं.
क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई थी उन्होंने एक स्क्रिप्ट मांगी लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा था मैं इसके लिए सक्षम हूं या नहीं उन्हें मेरा नरेशन पसंद आया मुझे लगता है कि दुनिया को यही देखना चाहिए हमें दिखावे से नहीं आकना चाहिए आपको अपने दिल से आंकना चाहिए तो कहीं ना कहीं कपिल शर्मा को एटली ने अपने ही बातों में करारा जवाब दे दिया है दरअसल इसी एपिसोड में कपिल शर्मा ने हमेशा की तरह अर्चना पूर सिंह का भी मजाक उड़ाया था.
लेकिन एटली ने एक्ट्रेस की साइड ली उन्होंने कहा कि व शो की रक्षक है जहां वह हंसती हैं उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है कपिल शर्मा का यूं एटली पर कमेंट करना लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर कपिल शर्मा को ट्रोल भी किया जा रहा है जिसको लेकर इन दिनों यह कंट्रोवर्सी काफी ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही है बात करें अगर कपिल शर्मा की तो ये देश के चाने माने कॉमेडियन हैं जिनके शो को लोगों ने जमकर प्यार भी दिया है.
लेकिन मौजूदा समय में एडी का इस कदर मजाक उड़ाने पर वो लोगों के आड़े हाथ आ गए हैं और यही बड़ी वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके लुक्स का मजाक उड़ाने पर कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है ल दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है और कपिल शर्मा के इस हरकत को लेकर आप किस नजरिए से देखते हैं कमेंट कर अपना सुझाव देना बिल्कुल ना भूले.