ना हेमा ना धर्मेंद्र। इस शख्स ने ईशा को बताया था दो-द मम्मियों का सच। धर्मेंद्र की दो शादियों के सच से ईशा को नहीं लगा था झटका। सच्चाई जान नहीं उड़े थे हेमा की लाडली के होश। पुराने किस्से की पूरी कहानी करेगी आप सभी को हैरान। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बड़े पर्दे के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में आखिरी सांस लेकर धर्मेंद्र जी अब हमेशा हमेशा के लिए सबको छोड़कर चले गए हैं।
89 की उम्र में अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र के जाने के बाद से एक्टर की पर्सनल लाइफ खूब चर्चा में बनी हुई है। यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि बड़े पर्दे के हीन धर्मेंद्र ने दो-दो शादियां की थी।
पहली बीवी प्रकाश कौर से शादी के बाद हेमा मालिनी से पहली नजर का प्यार करने से लेकर शादी करने तक दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र ने कई मुश्किलों का सामना किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र और हेमा की लाडली बेटी ईशा देओल को कब और कैसे अपनी दो-दो मम्मियों का सच पता चला था? क्या है इस थ्रोबैक किस्से की पूरी कहानी? आइए आपको बताते हैं। बता दें कि ईशा को अपने पापा धर्मेंद्र की पहली शादी और दूसरे परिवार का सच चौथी क्लास में पता चला था।
दरअसल हेमा मालिनी की बायोपिक हेमा मालिनी बियों्ड द ड्रीम गर्ल में ईशा ने बताया है कि उनके स्कूल के क्लासमेट्स के जरिए उन्हें अपनी दो-दो मम्मियों का सच पता चला था। ईशा ने बताया कि क्लासमेट ने उनसे पूछा तुम्हारी दो-दो मम्मीियां हैं। यह सुनकर ईशा ना सिर्फ हैरान बल्कि दंग रह गई थी और तुरंत जवाब देते हुए हेमा की लाडली ने इस बात को नकारते हुए कहा कि क्यों बकवास कर रहे हो? मेरी तो एक ही मां है। लेकिन स्कूल में क्लासमेट्स का यह सवाल ईशा को परेशान करता रहा और घर आते ही ईशा ने मां हेमा को सारी बात बताकर इस मामले की सच्चाई पूछी और यही वो दिन था जब फोर्थ स्टैंडर्ड में पढ़ने वाली ईशा को अपनी दो-दो मम्मियों का सच पता चला। ईशा ने बताया जैसे ही मैं घर पहुंची, मैंने मां को बताया कि मेरी दोस्त यह सवाल पूछ रही थी। शायद उसी समय मां ने मुझे सच्चाई बताने का फैसला किया। सोचिए हम चौथी कक्षा में थे और हमें कुछ नहीं पता था। आजकल के बच्चे तो बहुत समझदार होते हैं।
तब मुझे समझ आया कि मेरी मां ने ऐसे व्यक्ति से शादी की थी जिसकी पहले से पत्नी और परिवार था। आगे अपनी बातचीत में ईशा ने बताया कि सच्चाई जानने के बाद भी उन्होंने कभी अपने पिता के लिए कोई शिकायत महसूस नहीं की। ईशा ने बताया सच कहूं तो मुझे कभी बुरा नहीं लगा। आज तक मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता और इसका पूरा क्रेडिट मैं अपने माता-पिता को देती हूं जिन्होंने हमें कभी असहज महसूस नहीं होने दिया। ईशा ने यह भी बताया कि वह ऐसे माहौल में बड़ी हुई जहां उनके पिता रात में घर पर नहीं रहते थे। उन्होंने बताया कि वह उनके साथ खाना तो खाते थे लेकिन उसके बाद चले जाते थे और धीरे-धीरे ईशा, हेमा मालिनी और अहाना के लिए नॉर्मल हो चुका था। बहरहाल बताते चले कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर को उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया।
जिसके बाद पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी और बॉबी देओल ने उनके लिए प्रार्थना सभा भी रखी। लेकिन उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना इसमें शामिल नहीं हुई। बाद में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने हेमा मालिनी के घर पर धर्मेंद्र की याद में गीता पाठ और भजन संध्या के आयोजन का सच बताया था। फिलहाल धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार के साथ-साथ हेमा मालिनी और दोनों बेटियां भी टूट कर बिखर गई हैं और सभी को इस सदमे से बाहर निकलने में लंबा वक्त लगेगा।
