हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देवल इन दिनों अपने बिजनेसमैन पति भरत तक तानी से तलाक की खबर आने के बाद से चर्चा में है यह वही भरत है जिन्हें शादी से पहले ईशा देवल ने जोरदार तमाचा जड़ा था जी हां आपने सही सुना एक बार ईशा को भरत की बात पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने भरत को थप्पड़ मार दिया और लंबे समय तक उनसे नाराज रही थी।
अब भरत ने ऐसा क कर दिया था जीशा उनसे इतनी नाराज हो गई थी बात जरूर कुछ बड़ी रही होगी यह बात बहुत पहले की है इन दोनों का एक बार मिलना हुआ जिसमें दोनों ने थोड़ी देर बात की लेकिन फिर अचानक से भरत ने ईशा का हाथ पकड़ने की कोशिश की इससे वह बेहद नाराज हो गई उनके बारे में उल्टा सीधा सोचने लगी और बिना सोचे गुस्से में उन्हें थप्पड़ मार दिया।
भरत पर भी चिल्लाने लगी इसी बात से दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर लंबे समय तक इनकी आपस में कोई बातचीत नहीं हुई दोनों ने आपस में पूरे 10 साल तक बात नहीं की जब इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी तो यह किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं थी थी बल्कि कई लोग इनकी कहानी के बारे में जानकर इनसे प्रेरित हुए होंगे ईशा और भरत दोनों स्कूल स्वीट हार्ट्स हैं एक इंटरनेशनल कंपटीशन में इन दोनों की मुलाकात हुई थी।
तभी दोनों को एक दूसरे से पहली नजर वाला प्यार हो गया था यहां तक कि एक टिशू पेपर पर फोन नंबर लिखकर भी भरत ने ईशा को दिया था वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई थी हालांकि इनकी मुलाकातें ज्यादा नहीं हुई लेकिन दोनों अक्सर फोन पर बात करते थे भरत और ईशा की दो लड़कियां दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ अपनी फोटो शेयर करते लेकिन अब इनके रास्ते अलग हो गए थे।
तो शायद इसका असर इनके बच्चों पर भी पड़े हालांकि दोनों का कहना है कि यह अपने बच्चों का हर तरह से पूरा ख्याल रखेंगे और इन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे कहा जा रहा है कि भरत और ईशा के तलाक की वजह भरत का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर है जब ईशा देओल को इस बारे में पता चला तभी से उन्होंने यह तक तय कर लिया कि उन्हें भरत से किसी भी कीमत पर तलाक लेना और काफी दिनों से इनके ब्रेकअप की खबरें आ रही थी जिसका खुलासा अब हो चुका है