ईमरान खान के बेटे ने पाकिस्तान सरकार से पिता की ज़िंदा होने के सबूत मांगे।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जिंदा होने के सबूत मांगे जा रहे हैं क्योंकि कई दिनों से उन्हें किसी ने देखा नहीं है और ना ही किसी को उनसे मिलने दिया जा रहा है। इसीलिए सवाल उठ रहे हैं क्या वो जिंदा भी हैं? हालांकि ये सवाल पहले भी उठे थे लेकिन इस बार खुद इमरान खान के बेटे ने अपने पिता के जिंदा होने के सबूत मांगे हैं।

इमरान खान के बेटे कासिम खान ने इंटरनेशनल संगठनों से मदद की अपील की है। कासिम खान का कहना है कि उन्हें अब पाकिस्तान की सरकार पर भरोसा नहीं है। 27 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे के आसपास कासिम ने इमरान की एक्स पर एक तस्वीर शेयर की।

साथ में लिखा कि मेरे पिता 845 दिनों से गिरफ्तार हैं। पिछले छ हफ्तों से उन्हें बिना किसी पारदर्शिता के एकांत कारावास में रखा गया है। उनकी बहनों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। अदालत के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। ना तो कोई फोन कॉल हुई और ना ही कोई मुलाकात हुई है और ना ही उनके जीवित होने का कोई सबूत मिला है। मेरा और मेरे भाई का अपने पिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

यह ब्लैकआउट किसी सुरक्षा प्रोटोकॉल में नहीं आता। यह उनकी हालत छिपाने की कोशिश है। वो नहीं चाहते कि हम यह जान पाएं कि वह सुरक्षित हैं या नहीं। मैं यह स्पष्ट कर दूं कि पाकिस्तानी सरकार और उसके संचालक मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय अलगाव के हर परिणाम के लिए कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह से जवाबदेह होंगे। इसके बाद कासिम ने अंतरराष्ट्रीय संगठन से मदद की अपील करते हुए लिखा कि मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय, वैश्विक मानवाधिकार संगठनों और हर लोकतांत्रिक आवास से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान करता हूं। उनके जिंदा होने का सबूत मांगे। अदालत के आदेश को लागू करें। इस अमानवीय अलगाव को खत्म करें और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें। जिन्हें केवल राजनीतिक कारणों की वजह से हिरासत में रखा गया है। 19 तारीख को भी कई ऐसे वीडियो सामने आए थे जिसमें इमरान खान की बहनों को कथित तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। सड़क पर उन्हें खींचा जा रहा था। इमरान की बहनें पाकिस्तान की अदियाला जेल के बाहर खड़ी थी। उनसे मिलना चाहती थी लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। उल्टा कई सारी तस्वीरें सामने आई जिसमें उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था। लंबे समय से इमरान को किसी से मुलाकात करते नहीं देखा गया है। उन्हें किसी ने देखा नहीं है। इसीलिए उनके जिंदा होने पर सवाल उठ रहे हैं। इमरान की बहन नरिन नियाजी का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने क्या बात की? उन्होंने क्या बताया वो सुनिए। तो पता चला कि इंडिया से ये खबर निकली थी के उनको कत्ल कर दिया। अब इतनी बड़ी बात कैसे इन्होंने शुरू की? ये मुझे भी नहीं समझ आ रहा। वह पुलिस को क्योंकि इन्होंने हुक्म दिया हुआ है कि इनको आपने रोकना भी है और पुलिस जब मेरा ख्याल है उनको यह भी इजाजत दी हुई है कि आप इन अब आप जो मर्जी इनके साथ करें ये पाकिस्तान में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। कभी औरतों के साथ उन्होंने कभी किसी ने ऐसी बदतमीजी नहीं की। और कभी उन्होंने ऐसा जुल्म किसी पे भी नहीं हुआ था। ये पहली दफा है पाकिस्तान में कि ना वो बच्चा देख रहे हैं ना बूढ़ा देख रहे हैं। और ना औरत देख रहे हैं या आदमी है जो जो उनको इजाजत है कि जो भी उनको मिल जाए उसको आप वैसे ही मारे जैसे आप आपको कोई पूछने वाला नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है। वो अल कादिर ट्रस्ट मामले में सजा काट रहे हैं। इस मामले में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

फिर जनवरी 2025 में अदालत ने इमरान खान को 14 साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा उनके खिलाफ तोशाखाना केस, सिफर केस जैसे दूसरे मामले भी चल रहे हैं। उनकी पार्टी पीटीआई ने राजनीतिक साजिश बताती है और आरोपों को खारिज करती है। और अब सवाल उठ रहे हैं कि वह जेल में सुरक्षित हैं या नहीं, वह जिंदा है या नहीं। यह जो तमाम आरोप उन पर लग रहे हैं

Leave a Comment