इमरान हाशमी ने खोली बॉलीवुड एक्टर्स की पोल।

हाल ही में आई फिल्म हक में इमरान हाशमी के काम की तारीफ हो रही है। इसी बीच इमरान हाशमी ने फिल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई और दर्शकों की पसंद और नापसंद को बखूबी समझाया है। इमरान इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज तस्करी को प्रमोट करने में लगे हुए हैं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स पर बड़े सवाल खड़े किए। एक्टर ने कहा, हमारी इंडस्ट्री के मर्द बहुत इनसिक्योर होते हैं। कितने लोग ऐसी फिल्में करेंगे जैसी हक थी। हर कहानी में बस मर्द की जीत दिखानी चाहिए। है

उन्हें। मैं अपनी तारीफ नहीं कर रहा। सच बोल रहा हूं। फिर भी उस वक्त भी मैंने द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्म की थी। मुझे वह कहानी अच्छी लगी थी। हमें अपनी इनसिक्योरिटी को छोड़ना चाहिए और ऐसी और फिल्में करनी चाहिए। आजकल सिनेमा में जो हो रहा है वह बहुत साफ दिख रहा है। थिएटर में जो चल रहा है उसमें एकदम मर्दाना बहुत ताकतवर और मर्दों वाला हीरो चाहिए।

एक चाहिए। पुराने वाले सारे स्टाइल और घिसे पिटे तरीके चाहिए। हमारा देश ज्यादातर ऐसा ही है। फिल्म एनिमल इतनी सुपरहिट क्यों हुई?

हां, एक तरफ इस फिल्मके खिलाफ खूब विरोध हो रहे थे। बहुत सारी नेगेटिव बातें फैल गई। लेकिन दूसरी तरफ ढेर सारे लड़के इस फिल्म में अपने आप को देख रहे थे। वह हीरो से कनेक्ट कर रहे थे।

Leave a Comment