मुस्लिम नहीं हिंदू हैं इमरान हाशमी की बीवी परवीन। गैर धर्म की हसीना के साथ इमरान ने बसाया है घर। तो अक्सर उठता है बेटे के धर्म को लेकर सवाल। हिंदू मां या मुस्लिम पिता किसके धर्म को फॉलो करता है 15 साल का आयात? इमरान के घर की यह बात जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान। इमरान परवीन के बेटे के धर्म को लेकर हुआ बड़ा खुलासा। जी हां, बॉलीवुड के सीरियल के सर कहे जाने वाले इमरान हाशमी जो फिल्मों में बोल्ड सींस के लिए फेमस है।
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद प्राइवेट रहते हैं। अपने छोटे से परिवार को इमरान मीडिया लाइमलाइट और पब्लिक आई से दूर ही रखते हैं। आर्यन खान के शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड में इंटिमेसी कोच के रोल में तारीफें बटोरने के बाद इमरान अपनी फिल्म हक को लेकर फिर से चर्चा में है। जिसमें वह एक ऐसे वकील का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी बीवी को तीन तलाक देकर गुजारा भत्ता देने से इंकार कर देते हैं और फिर बीवी अपने हक की लड़ाई के लिए उन्हें अदालत तक घसीट लेती है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान इमरान की पर्सनल लाइफ और बीवी बेटे संग उनकी बॉन्डिंग भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
ऐसे में एक इंटरव्यू में इमरान ने अपने बेटे अयान और परिवार के धर्म को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर उनके फैंस भी चौंक गए हैं। चलिए बिना देरी के आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है। दरअसल इमरान हाशमी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ। वहीं उनकी पत्नी परवीन शाहनी हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं और उनका 15 साल का एक बेटा अयान भी है। तो ऐसे में फैंस के मन में सवाल आता है कि आखिर उनका बेटा कौन से धर्म को फॉलो करता है? वो पिता के धर्म को मानते हुए इस्लाम को फॉलो करते हैं या फिर मां के धर्म को सम्मान देते हुए पूजा पाठ करते हैं। तो ऐसे में एक इंटरव्यू में इमरान ने अपने बेटे के धर्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा मैंने परवीन से शादी की जो कि एक हिंदू है। मेरा बेटा पूजा भी करता है और नमाज भी पढ़ता है। मेरी मां एक क्रिश्चियन थी। जी हां, आपने सही सुना। इमरान हाशमी का बेटा अयान दोनों ही धर्मों को मानता है। वो मां के साथ पूजा भी करता है और पिता के साथ नमाज भी पढ़ता है। यानी इमरान के घर में धर्म नहीं बल्कि सिर्फ प्यार की परंपरा चलती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इमरान और परवीन ने 2006 में एक इस्लामी शादी समारोह में शादी की थी। दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी और अब दोनों की शादी को 18 साल से ज्यादा हो चुके हैं। 2010 में उनके बेटे अयान हाशमी का जन्म हुआ लेकिन उनके सुखी परिवार को तब बुरी नजर लगी जब 2014 में अयान कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के चपेट में आ गए थे। लेकिन 5 साल के इलाज के बाद 2019 में वह कैंसर से अपनी जंग जीत गए और कैंसर मुक्त हो गए। जहां एक तरफ परवीन और उनका बेटा अयान लाइमलाइट से दूर रहते हैं।
वहीं इस खुलासे से अब फिर से चर्चा में आ गए हैं। आपको बता दें कि इमरान की मां क्रिश्चियन थी और उनके पिता मुस्लिम और जब उन्होंने एक हिंदू लड़की से शादी की तो उनका परिवार तीन धर्मों की खूबसूरत मिसाल बन गया। जहां पूरा परिवार मिलजुलकर रहता है और शायद यही वजह है कि अयान अपने माता-पिता दोनों के विश्वास को बराबर मानता है।
अब बात करें इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की तो फिल्म ओजी के बाद अब हक से वह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगी।
