शादी करने वाले है एल्विश यादव, राव फैमिली में बजेगी शहनाई, इस हसीना संग 7 फेरे लेकर बसाएंगे घर।

जल्द शादी करने वाले हैं एल्विश यादव। राव परिवार में आने वाली है बहू। शुरू हुई एल्विश के शुभ विवाह की तैयारी। 27 की उम्र में सिंगल स्टेटस अपडेट कर बनेंगे दूल्हा। यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर से लेकर टीवी स्टार बनने वाले एलविश यादव जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। जी हां, राव साहब, एल्विश यादव 27 साल की उम्र में दूल्हा बनने की खबरों को लेकर खूब टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। सामने आ रही खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 के विनर रहे एल्विश यादव साल 2025 के आखिर तक घर बसाने वाले हैं।

अब एल्विश की शादी की खबरों के बाहर आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दिखाई दे रही है और सभी राव साहब को घोड़ी चढ़ता देखने के लिए काफी एक्साइटेड होते हुए भी नजर आ रहे हैं। वेल आप सभी को बताते चले कि एल्विश की शादी का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि कॉमेडियन और लाफ्टर शेफ्स की होस्ट भारती सिंह ने किया है। यह तो आप सभी जानते हैं कि कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 में आए दिन कुंवारे राव साहब यानी कि अल्विश यादव की शादी को लेकर खूब हंसीज़ाक और जोक क्रैक किए जाते हैं और सभी इस पर काफी एंजॉय भी करते हैं और जब भी एल्विश की शादी की बात होती है तो वह हमेशा ब्लश करते हुए और शर्माते हुए ही नजर आते हैं।

जी हां, तो अब एल्विश किससे शादी करने वाले हैं? फिलहाल यह तो नहीं पता लेकिन इस साल राव साहब शादी करने वाले हैं। इस बात पर भारती सिंह ने कंफर्मेशन का ठप्पा जरूर लगा दिया है। दरअसल भारती सिंह हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में नजर आई थी। हमेशा की तरह रेड कारपेट पर पहुंची भारती सिंह ने प्रप्राजी को पोज़ देते हुए खूब मस्ती भी की। और इसी दौरान भारती सिंह से एल्विश की शादी के बारे में पूछा गया तो कॉमेडियन ने जवाब ही दिया। बता दें कि जब भारती सिंह से पूछा गया कि राव साहब एल्विश की शादी की खबरें आ रही हैं। क्या वो जल्द ही शादी करने वाले हैं?

तो भारती सिंह ने जवाब देते हुए कहा मैंने ही बोला था वो वहीं है। होने वाली है उसकी शादी। इसी साल उसकी शादी हो जाएगी। तो सुना आपने अब एल्विश की शादी का जिक्र भारती से सुनकर राव साहब के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और 27 साल के एल्विश को दूल्हा बनता देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हो रहे हैं। साथ ही वेडिंग बस बनने के बाद एल्विश की लेडी लव को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं और दावे इंटरनेट की दुनिया में किए जा रहे हैं। लोग यह जानने के लिए काफी उतावले हैं कि आखिरकार कौन है वह हसीना जिसके साथ एल्विश यादव सात फेरे लेकर घर बसाने वाले हैं। फैंस एल्विश की होने वाली दुल्हन से मिलने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि आपको बताते चले कि एलविश यादव किससे शादी कर रहे हैं और क्या वाकई में 2025 के एंड तक घर बसाने वाले हैं। फिलहाल इस बात को लेकर कोई भी कंफर्मेशन एक्टर की तरफ से बाहर नहीं आई है। जी हां, तेजी से फैल रहे अपने वेडिंग बस पर एल्विश की तरफ से कोई भी रिएक्शन फिलहाल नहीं दिया गया है। खैर अगर शादी की इन खबरों में जरा भी सच्चाई है तो यह देखना काफी खास होगा कि एल्विश कब तक अपनी वेडिंग अनाउंसमेंट फैंस के साथ शेयर करते हैं।

Leave a Comment