एकता कपूर की नई नागिन का खुलासा। बिग बॉस 19 में हुआ इच्छाधारी नागिन का चेहरा रिवील। नई नागिन को देखकर सलमान खान हो गए हैरान। एक्ट्रेस की तारीफों के बांधे पुल। इस नागिन की अदाएं देख फैंस का भी हो गया दिल खुश। जी हां, जिस पल का सभी को इंतजार था, जिस चेहरे को देखने के लिए हर फैन बेताब बैठा था, वो इंतजार खत्म हो गया है और सामने आ गया है एकता कपूर की नई नागिन का खूबसूरत चेहरा।
काफी वक्त से सोशल मीडिया पर बस बना हुआ था कि मोनी रॉय, निया शर्मा, तेजस्वी प्रकाश के बाद अब कौन आगे बढ़ाएगा नागिन शो की लेगसी? एकता कपूर के अपकमिंग शो नागिन 7 की नागिन कौन? इस सवाल पर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। कई नाम सामने आए लेकिन अब सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में इस राज से पर्दा उठ गया है। दरअसल बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में शो प्रोड्यूसर एकता कपूर ने नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस को लॉन्च कर दिया है। जो और कोई नहीं बिग बॉस 16 में नजर आ चुकी प्रियंका चाहर चौधरी हैं। बिग बॉस 19 में प्रियंका चाहर चौधरी ने खुद स्टेज पर परफॉर्म कर यह कंफर्म कर दिया है कि वह नागिन से की लीड एक्ट्रेस हैं। इस दौरान उनके साथ एकता कपूर भी नजर आई। वहीं प्रियंका ने इस शो के लिए सलमान खान और बिग बॉस को थैंक यू कहा, क्योंकि उन्हें बिग बॉस से मिली पॉपुलैरिटी की वजह से ही नागिन शो मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब एकता कपूर बिग बॉस सीजन 16 में आई थी, तभी उन्होंने प्रियंका को नागिन के लिए कंफर्म कर लिया था। उन्होंने स्टेज से एक्ट्रेस से कहा था कि उनके पास प्रियंका के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है। वहीं प्रियंका समझ गई थी कि वह अगली नागिन होने वाली हैं। आपको बता दें इसी बीच प्रियंका से सलमान खान ने अंकित गुप्ता के बारे में भी एक सवाल पूछ लिया कि वह अभी हैं या नहीं। इस पर एक्ट्रेस ने मुस्कुरा दिया जिससे यह साफ हो गया कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और यह कोई अफवाह नहीं थी क्योंकि दोनों को बिग बॉस सीजन 16 में साथ देखा गया था और यहीं पर प्यार का इज़हार भी हुआ था।
वहीं खबरों की मानें तो शो से बाहर आने के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे। जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि नागिन कौन है? इस बात का खुलासा तो हो गया है। लेकिन एकता कपूर का ही पॉपुलर शो नागिन सेवन शुरू कब होगा?
इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं कुछ खबरों की मानें तो इस शो के नवंबर में ऑनर होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल तारीख से पर्दा नहीं उठा है। एकता ने सलमान के शो में कहा कि पिछली दो नागिन भी उनके ही शो पर अनवील की गई थी और तीसरी बार भी वही करने जा रही हैं।
और साथ ही यह भी कहा कि इस नागिन को इसी शो से लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने तान्या मित्तल को भी शो के अगले सीजन में लेने की इच्छा जाहिर की है और सलमान ने भी इसमें हामी भरी।
