बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र ने किया करोड़ों का सौदा। एकता कपूर के पापा जितेंद्र पर हुई तगड़ी धनवर्षा। एक झटके में कमाया ₹855 करोड़ का मुनाफा। 82 की उम्र में जंपिंग जैक ने कहां से कमाया इतना पैसा? बॉलीवुड में जंपिंग जैक के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर जितेंद्र यूं तो अपनी सुपर टैलेंटेड बेटी और एंटरटेनमेंट क्वीन एकता कपूर की वजह से आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार जीतू जी को सुर्खियों में लेकर आया है एक सौदा।
वो सौदा जिसके जरिए दिग्गज एक्टर ने एक झटके में ₹855 करोड़ का मुनाफा कमा लिया है। और अब यह खबर बॉलीवुड खबरों की दुनिया में टॉप न्यूज़ बनकर छाई हुई है। क्या है यह पूरी खबर और कैसे जितेंद्र ने एक झटके में ₹855 करोड़ कमाए हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र ने हाल ही में अपनी एक प्राइम प्रॉपर्टी का सौदा किया है। जिसके जरिए उन्होंने ₹855 करोड़ कमाए हैं। जितेंद्र की यह प्रॉपर्टी मुंबई के सबसे महंगे और पौश इलाकों में से एक अंधेरी में स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के अंधेरी में ₹855 करोड़ की जमीन बेची है। बताया जा रहा है कि यह जमीन जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने बेची है।
इस जगह पर फिलहाल बालाजी आईटी पार्क स्थित है और इसमें तीन बनी हुई इमारतें भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस लेनदेन में कुल 2.39 एकड़ की जमीन का सौदा हुआ है। इतना ही नहीं जमीन के इस सौदे में 8.69 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी और ₹00 की रजिस्ट्रेशन फीस भी अदा की गई है। जितेंद्र और उनकी फैमिली ने अपनी यह प्रॉपर्टी एनटीटी ग्लोबल डाटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बेची है। बताया जा रहा है कि जमीन के इस सौदे से जितेंद्र और उनके परिवार को मोटा मुनाफा हुआ है। हालांकि जितेंद्र ने यह जमीन किस वजह से बेची इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि जितेंद्र बॉलीवुड के सबसे अमीर दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि जितेंद्र लगभग 19-20 साल से बेरोजगार है। वह किसी शो या फिल्म में नजर नहीं आए हैं। बावजूद इसके वह अरबों की प्रॉपर्टी के मालिक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र 1,512 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बेरोजगार जितेंद्र कैसे इतनी संपत्ति के मालिक बने हैं? तो इस सवाल का जवाब भी उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में दिया था। जितेंद्र ने बताया था कि वह एक ऐसे एक्टर हैं जिनके पास नौकरी नहीं है। बरसों से उन्होंने एक नहीं कमाया है। उनकी पत्नी शोभा और बेटी एकता ही सारे काम संभालती हैं। वह बस उन पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करते हैं और उनके पास कुछ प्रॉपर्टीज हैं।
इसी के साथ करोड़ों की कमाई का जिक्र करते हुए जितेंद्र ने यह भी बताया था कि उन्होंने अपनी कुछ प्रॉपर्टीज किराए पर दी हुई हैं। जिसके किराए से भी उनकी अच्छी खासी इनकम जनरेट होती है। इसके अलावा एडवर्टाइजमेंट, प्रमोशनल शूट से भी जितेंद्र अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। वहीं जितेंद्र की बेटी एकता कपूर की बात करें तो टीआरपी क्वीन एकता फिलहाल अपनी सुपर नेचुरल फ्रेंचाइज नागिन के सातवें सीजन और क्योंकि सास भी कभी बहू के सेकंड सीजन की वजह से चर्चा में बनी हुई है।