धर्मेंद्र को इस वजह से मांगनी पड़ी ईशा के ससुराल वालो से माफी।

एशा देओल से अलग होने के बाद उनके एक्स हस्बैंड भरत तक्तानी मूव ऑन हो चुके हैं। उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड को दुनिया से इंट्रोड्यूस करवाया और अपनी न्यू गर्लफ्रेंड मेघना लखानी के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया। लेकिन इसी के बीच अब धर्मपाल जी की एक ओल्ड पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने भरत तख्ताने और उनके परिवार से माफी मांगी थी।

यह पोस्ट धर्मपाल जी ने ईयर 2023 में की थी और बेहद इमोशनल पोस्ट थी। उन्होंने हाथ जोड़कर इस पोस्ट में माफी मांगी थी। धर्मेंद्र ने इस पोस्ट में एशा देओल के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने हेमा मालिनी, एशा, आहाना, एशा का ससुराल यानी कि तख्तानीज और अहाना का ससुराल यानी कि सहानीज़ इन सभी से माफी मांगी और यह भी कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि मुझे पर्सनली तुम्हारे साथ बैठकर इश्यूज को सॉल्व करना चाहिए था। तुमसे बात करनी चाहिए थी। हाथ जोड़कर उन्होंने माफी भी मांगी थी।

यह पोस्ट अब वायरल हो रही है। हालांकि यह जो पोस्ट है, यह धर्मेंद्र ने एक अलग चीज के लिए की थी। उस टाइम धर्मेंद्र के घर में शादी हुई थी। उनके बेटे सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई थी।

पूरी इंडस्ट्री और काफी लोग इस शादी में बुलाए गए थे। लेकिन हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को इस शादी में इनवाइट भी नहीं किया गया था। तो उस शादी के एक ही हफ्ते बाद धर्मपाजी ने पब्लिकली अपनी दूसरी फैमिली से माफी मांगी कि कैसे मेरे पहले परिवार ने मेरे दूसरे परिवार को शादी में नहीं बुलाया।

धर्मपाजी अपनी दोनों ही फैमिलीज को लेकर बहुत ज्यादा इमोशनल है और अब जब एशा का तलाक हो चुका है। उनका घर टूट चुका है। वो एक तरफ हेमा मालिनी के पास रह रही है और दूसरी तरफ भरत तख्तानी ने एक नए हमसफर की भी तलाश कर ली है। तो समझ सकते हैं कि धर्मपालजी के दिल पर क्या बीत रही होगी। इस उम्र में आकर उन्हें बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं देखना पड़ रहा

Leave a Comment