बीवी सुनीता ने बोले अपशब्द, अब गोविंदा को मांगनी पड़ी माफी।

हमारी जो आदरणीय धर्मपत्नी है आपके विषय में उन्होंने अपशब्द कहे मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थना करता हूं खंडन भी करूंगा। अभी कुछ दिनों पहले ही सुपरस्टार गोविंदा ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो टू मच में आए थे और तब उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता को लेकर कहा था कि हां सुनीता बोलती जरूर बेधड़क है लेकिन जो भी बोलती है सही बोलती है लेकिन अब वही गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के एक बयान पर सफाई पेश करते नजर आए हैं और तो और पब्लिकली उन्होंने अपनी पत्नी के उस बयान के लिए माफी भी मांगी है।

ऐसा क्या कह दिया है सुनीता ने जो गोविंदा को आकर माफी मांगनी पड़ी है। सुनीता ने माफी नहीं मांगी लेकिन सुनीता के बयान पर गोविंदा माफी मांग रहे हैं। चलिए मैं आपको बताती हूं। रिसेंटली सुनीता पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर गई। इस दौरान पारस छाबड़ा ने सुनीता से गोविंदा के रिलीजियस बिलीव्स के बारे में बात की। सब जानते हैं कि गोविंदा बहुत ही ज्यादा रिलीजियस है और बिना पूजा किए वो कुछ भी काम शुरू नहीं करते हैं।

गोविंदा की पूजा की चर्चा इंडस्ट्री में कोई नई बात नहीं है। प्रोड्यूसर से लेकर को एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर्स तक बता चुके हैं कि कैसे गोविंदा घंटों तक पूजा में बिजी रहते थे। अब गोविंदा की उसी रिलीजियस साइट के बारे में कुछ और खुलासा किया है सुनीता ने और यह कह दिया है सुनीता ने कि गोविंदा को कई लोग पागल बनाते हैं। उन्हीं में से एक हमारा फैमिली पंडित भी है जो एक-एक पूजा करवाने के दो-दो 5-प लाख ले लेता है। मैं गोविंदा को हमेशा बोलती हूं कि यह सब लोग तुम्हें पागल बना रहे हैं।

तुम पूजा अपने हाथ से करोगे तो ही पूजा तुम्हें लगेगी। सुनीता ने कहा कि भगवान उन्हीं की प्रार्थना सुनता है जो उनके हाथ से पूजा करते हैं। मैं तो सारी पूजाएं अपने हाथ से करती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि उसी का परिणाम मुझे मिलेगा वरना डराने वाले तो बहुत डरा देते हैं।

सुनीता यहीं नहीं रुकी। अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए उन्होंने कहा कि गोविंदा बहुत मूर्ख लोगों के साथ बैठते हैं। एक उनका मूर्ख राइटर भी है जो राइटर कम मूर्ख ज्यादा है जो गलत सलाह गोविंदा को देते हैं। कुछ इस तरह से गोविंदा को लेकर सुनीता ने अपनी बात कही है। जनरली गोविंदा सुनीता की किसी भी बात पर मीडिया में रिएक्ट नहीं करते हैं और हमेशा अपनी बीवी की तारीफ ही करते हैं। लेकिन इस बार लगता है बात हद से बाहर निकल गई है। यही वजह है कि गोविंदा को एक पर्सनल वीडियो बनाकर माफी मांगनी पड़ी है।

गोविंदा ने इस वीडियो में अपने फैमिली प्रीस्ट मुकेश शुक्ला जी का नाम लिया है और कहा है कि उनके बारे में जो कुछ बातें हैं मैं उसका खंडन करता हूं। मेरी पत्नी ने जो अपशब्द कहे हैं उसके लिए मैं उनसे माफी मांगता हूं। आप खुद ही सुनिए गोविंदा ने क्या कहा है। पंडित जी आदरणीय मुकेश शुक्ला जी बहुत ही योग्य प्रमाणिक बड़े गुणी और यज्ञ विधि प्रयोग ये सब समझने वाले जो बहुत चुनिंदा उत्तर प्रदेश में लोग हैं और घर परिवार है उसमें एक है। ऐसा मेरा सोचना है। और आपके पिताजी आदरणीय जटाधारी जी से हमारा घर परिवार सदैव जुड़ा रहा। हमारी जो आदरणीय धर्मपत्नी है आपके विषय में उन्होंने अपशब्द कहे मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थना करता हूं। खंडन भी करूंगा क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आप बहुत ही सरल और जिससे जुड़ जाए तो फिर आप इधर-उधर नहीं देखते।

बहुत ही तकलीफ का दौर हम साथ निकाल चुके हैं और कई समय ऐसा हुआ कि क्योंकि आप राष्ट्र के अच्छे नेताओं से जुड़े हुए रहे और साथ में मुझसे जुड़े हुए रहे तो हम उसे आराम से निकाल पाए। ये सदैव कृपा ब्राह्मण वर्ग की आपकी आपके घर परिवार की हम लोग के साथ सदैव रहे। ऐसी कर प्रार्थना धन्यवाद। गोविंदा की इस माफी को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अब लोग यही कह रहे हैं कि स्टेटमेंट अगर सुनीता ने दिया है तो सुनीता को ही माफी मांगनी चाहिए। माफी गोविंदा आकर क्यों मांग रहे

Leave a Comment