सनी देओल के बारे में पूछते ही बौखलाए सुनील दर्शन कहा – मेरे पैसे खाके बैठा है।

दामिनी फिल्म से सनी देओल का डायलॉग तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख बहुत वायरल हुआ था और इस सीन में देखा गया था कि कैसे एक केस को लेकर सनी देओल कोर्ट के तौरतरीकों पर ही व्यंग कसते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि कोर्ट फैसला नहीं सुनाता है सिर्फ तारीख पे तारीख देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद सनी देओल एक शख्स की जिंदगी में यही कारण बने हैं।

एक शख्स जो सनी देओल से लीगल लड़ाई लड़ रहा है उसे सनी देओल ने इतना मुसीबत में डाला है कि उसे ना जस्टिस मिल रहा है कोर्ट से और ना ही सनी से अपने मांगे हुए पैसे मिल रहे हैं बस मिल रही है तो तारीख पे तारीख यह शख्स और कोई नहीं बल्कि सनी देओल के एक टाइम के बेस्ट फ्रेंड फिल्म मेकर सुनील दर्शन है।

सुनील दर्शन ने बताया कि जिस वक्त सनी देओल के पास पैसे नहीं थे तब सुनील दर्शन ने सनी देओल को पैसे दिए थे। यह सोचकर कि जब सनी देओल के पास पैसे आएंगे वो लौटा देंगे और अगर नहीं भी लौट आए तो सनी देओल को मैं किसी फिल्म में कास्ट करूंगा तो फीस में हम लोग ये पैसा कटवा देंगे। इसके बाद सुनील दर्शन को सनी देओल ने कभी पैसे तो नहीं दिए।

लेकिन सुनील दर्शन ने दो-तीन बार अलग-अलग फिल्मों की कहानियां सनी देओल के पास भिजवाई। सनी देओल कहानी के लिए हां कहते लेकिन उसके आगे फिल्म के लिए ना कभी डेट्स दी और ना ही उन्होंने सुनील दर्शन के साथ फिल्म की। वह पैसे 29 साल पहले उन्होंने सनी देओल को दिए थे। सनी देओल ने वह पैसे आज तक नहीं लौटाए हैं। सुनील दर्शन ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। कोर्ट में भी सनी देओल कभी आए नहीं। तारीख पे तारीख मिली।

हालांकि एक टाइम आया जब सुनील दर्शन के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया लेकिन उसके बावजूद आज तक सनी देओल ने उनका पैसा नहीं लौटाया है। सुनील दर्शन ने कहा कि जब उनके साथ फिल्म करने की कोशिश की तब वह डेट्स पर डेट्स देते लेकिन उन डेट्स पर आते नहीं थे। कुछ इस तरह से सनी देओल ने उन्हें परेशान किया है। इनफैक्ट, सुनील दर्शन ने सनी देओल के साथ बिताए इस वक्त को अपनी जिंदगी का डारकेस्ट पीरियड बताया

Leave a Comment