ऐश्वर्या ने छुड़वा दी आराध्या की पढ़ाई कभी लंदन कभी पेरिस तो कभी दुबई स्कूल जाने से ज्यादा मम्मी संग इवेंट अटेंड कर रही हैं आराध्या पैरिस से लौटने के दो दिन बाद ही बेटी संग अबू धाबी रवाना हुई ऐश्वर्या तो मां बेटी को एयरपोर्ट पर देख लोगों ने पकड़ लिया माथा लोगों ने पूछा स्कूल कब जाती हो बेटा जी हां एक बार फिर अराध्या बच्चन की पढ़ाई को लेकर पूछे जा रहे हैं तमाम तरह के सवाल साथ ही बच्चन भू ऐश्वर्या भी बेटी की स्कूल की छुट्टी करवाकर अपने साथ विदेश ले जाने की वजह से हो रही हैं.
ट्रोलिंग का शिकार दरअसल आज यानी 27 सितंबर से आबूधाबी में आईफा अवार्ड्स का आगाज हो रहा है जो कि 29 सितंबर तक चलेंगे इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए एक-एक कर तमाम सितारे मुंबई से अबू धाबी के लिए रवाना हो गए हैं तो ऐश्वर्या राय भी इस साल आईफा अवार्ड्स नाइट में शिरकत कर रही हैं गुरुवार रात ऐश्वर्या अबू धाबी के लिए रवाना होने के लिए मु मुबई एयरपोर्ट पहुंची तो वहां बच्चन बहू को देख हर कोई हैरान रह गया क्योंकि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ आबूधाबी के लिए निकली हैं गौर करने वाली बात तो यह है.
कि दो दिन पहले ही ऐश्वर्या और आराध्या पेरिस से लौटी हैं फैशन वीक में हिस्सा लेने के लिए ऐश्वर्या पेरिस गई थी तो अपने साथ बेटी को भी ले गई थी ऐश्वर्या राय पेरिस फैशन वीक से बुधवार तड़के सुबह लौटी और अब गुरुवार रात को वापस अबू धाबी के लिए रवाना हो गई और पेरिस से पहले ऐश्वर्या जब सेम अवार्ड्स के लिए दुबई गई थी तब भी बेटी को घर छोड़ने और स्कूल भेजने की बजाय बच्चन बहू अपनी लाडली को दुबई ले गई थी बीते कुछ महीनों से लगभग हर इंटरनेशनल ट्रिप पर आराध्या अपनी ममा ऐश्वर्या के साथ मौजूद होती हैं.
ऐसे में आराध्या की पढ़ाई को लेकर नेटजंस तमाम तरह के सवाल पूछते रहते हैं और अब जब 26 सितंबर की रात ऐश्वर्या एक बार फिर आराध्या को लेकर आबूधाबी के लिए रवाना हुई फिर तो मां बेटी को एयरपोर्ट पर देख लोग दंग रह गए लोगों का कहना है कि अब तो ऐश्वर्या ने हद कर दी है बेटी को स्कूल भेजने की बजाय वह अपने संग उसे घुमा फिरा रही हैं ऐश्वर्या के इस एयरपोर्ट स्पॉटेड विजुअल पर एक यूजर ने कमेंट किया है.
कि उसकी मां उसे बचपन से ही ग्लैमरस लाइफ के लिए तैयार कर रही है पढ़ लिख के क्या ही कर लेगी यह वहीं एक और ने सवाल पूछा है कि ऐश की बेटी का दूसरे बच्चों की तरह स्कूल या एग्जाम नहीं होते क्या वह हर जगह उनके साथ नजर आती है एक और ने कमेंट किया है ऐश्वर्या की बेटी कभी स्कूल नहीं जाती वह हमेशा किसी शो बिजनेस और शादी वगैरह में दिखती है दोस्तों के साथ भी नहीं रहती.
फिल्म इंडस्ट्री की अन्य माएं अपने बच्चों को इन सब से दूर रखती हैं और ऐश्वर्या इसका उल्टा करती हैं एक और यूजर ने सवाल पूछा है यह बच्चों को छुट्टी कैसे मिलती है इतनी बता दें कि अक्सर आराध्या को मम्मी ऐश्वर्या के साथ इंटरनेशनल ट्रिप पर जाते हुए देख सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे ही ट्रॉल करते हैं ऐश्वर्या और आराध्या के लुक्स की बात करें तो जहां एक बार फिर एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आई तो वहीं आराध्या अपने न्यू हेयर स्टाइल लुक में काफी जच रही थी.