सामने आई दुआ पादुकोण की हमशक्ल, तुलना करने पे बौखलाए लोग।

दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। जिन्हें उनके फैंस कपल गोल्स मानते हैं। हाल ही में इस कपल ने अपनी एक साल की बेटी दुआ की पहली झलक दिखाकर सबको हैरान कर दिया। नन्ही दुआ स्य सांची मुखर्जी की सबसे कम उम्र की म्यूज बन गई। जब उन्होंने अपनी मां के साथ लाल ड्रेस में पोज़ किया।

इंटरनेट उनकी इन प्यारी तस्वीरों से भर गया और नेटिजंस उनकी क्यूटनेस देखकर हैरान रह गए। इसी बीच एक इन्फ्लुएंसरर ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की है और दावा किया है कि दोनों बच्चियां बिल्कुल एक जैसी दिखती हैं। हालांकि इस पोस्ट को खूब अट्रैक्शन मिला लेकिन नेटिजंस इस दावे और इस कंपैरिजन को लेकर दो हिस्सों में बटे हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अपने Instagram हैंडल पर इन्फ्लुएंसरर श्रेया से देवनाथ गुप्ता और उनके पति अनिकेत गुप्ता ने एक कोलाज शेयर किया जिसमें उनकी बेटी की तस्वीर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ के साथ लगाई गई थी। तस्वीरों में श्रेया सिंह और अनिकेत अपनी बेबी गर्ल के साथ पोस्ट करते हुए नजर आए जो लाल अनारकली और दो चोटियों में बिल्कुल दुआ की तरह तैयार की गई थी।

फोटो शेयर करते हुए श्रेयासी ने लिखा कि शुरुआत में उन्हें लगा कि फोटो में उन्हीं की बेटी है और उन्होंने महसूस किया कि दुआ और उनकी बेटी बिल्कुल एक जैसी दिखती है। जैसे ही श्रेयासी देवनाथ ने यह फोटो शेयर की लोगों ने उस पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ नेटिजंस इन्फ्लुएंसरर को ट्रोल करते हुए भी नजर आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा श्रेयासी देवनाथ ऑफिशियल दे अब्सोलुटली डू लुक लाइक ट्विन सिस्टर्स। व्हाट अ स्टनिंग ब्यूटीफुल पेयर। द रिेंबलेंस इज़ फैंटास्टिक एंड क्लियरली रंस इन द गॉर्जियस जेनेटिक्स। वहीं दूसरे यूजर का कहना था इट टेक्स अ लवली आई टू स्पॉट दैट काइंड ऑफ रिेंबलेंस। बोथ आर एब्सोल्यूट अडोरेबल।

वहीं कई सारे यूज़र्स इन्फ्लुएंसरर को ट्रोल करते हुए नजर आए। जिसमें देबी बायोटिक्स नाम के यूज़र ने लिखा व्हाई यू पीपल डू सच थिंग्स ओनली टू गैब अटेंशन एंड रीच। बोथ आर वेरी वेरी क्यूट बट नॉट सिमिलर।

व एक ने लिखा नो दे डोंट लुक सिमिलर वियरिंग रेड एंड टू पिक टेल्स डजंट मेक देम सिमिलर व एक ने लिखा बीइंग अ पेरेंट यू आर डूइंग दिस हिजाबीफाई नाम के यूज़ ने लिखा फॉर अ मोमेंट आई थॉट दे आर सेम बेबीज बहरहाल इन दोनों की तस्वीर देखने के बाद आपको क्या कुछ लगता है आप भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment