थामा’ के मेकर्स ने ‘दीवानियत’ को पछाड़ने के लिए ये जुगाड़ निकाला !

साल 2025 में दिवाली पर सिर्फ दो फिल्में आपस में भिड़ रही हैं। पहली है आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना की थामा और दूसरी फिल्म है हर्षवर्धन राणे सोनम बाजवा स्टारर दीवानियत। आमतौर पर मेकर्स दिवाली पर बड़ी फिल्मों की रिलीज़ करने के लिए होड़ मचाते थे। पहले भी दिवाली पर शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार फिल्में रिलीज कर चुके हैं।

लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। कंपटीशन भले ही बड़ा ना हो पर थामा और दीवानियत के मेकर्स ऑडियंस को खींचने की हर पॉसिबल कोशिश कर रहे हैं। ये दोनों फिल्में मंगलवार यानी 21 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में उतरेंगी। हालांकि अब खबर आई है कि थामा के मेकर्स ने ज्यादा कमाई करने के लिए दूसरा रास्ता निकाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 अक्टूबर की रात से ही थामा के स्पेशल पेड प्रीव्यू शो रखे जाएंगे। पहले भी फिल्मों के लिए पेड प्रीव्यू शोज़ रखे गए हैं। जहां ऑडियंस ऑफिशियल रिलीज से पहले फिल्म को देख सकती हैं। मेकर्स का प्लान है कि प्रीव्यू शोज़ की वजह से रिलीज से पहले ही फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल सकता है।

उससे 21 अक्टूबर की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है। स्त्री 2 के समय भी ऐसा ही किया गया था। रिलीज़ से पहले पेड प्रीव्यू शोज़ रखे गए। सिर्फ प्रीव्यू शोज़ से ही स्त्री 2 ने करीब ₹8 करोड़ की कलेक्शन की। थामा के साथ भी मेकर्स कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं। बता दें कि थामा की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है। हालांकि 19 अक्टूबर की दोपहर तक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर पेड प्रीव्यू शोज़ बुक करने का ऑप्शन नहीं दिखा रहा था। मुमकिन है कि 20 अक्टूबर की सुबह से प्रीव्यू शोज़ की बुकिंग शुरू हो जाएगी। बाकी थामा के एडवांस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ₹2 करोड़ की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा बिना ब्लॉक सीट वाला है। ब्लॉक सीट्स को देखें तो यह आंकड़ा ₹5 करोड़ तक पहुंच सकता है।

जब फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू होती है तब सिनेमाघर कुछ सीटें ब्लॉक कर सकती है। इन सीट्स को शो शुरू होने के करीब 15 मिनट पहले अनब्लॉक किया जाता है। इसके अलावा दीवानियत के एडवांस कलेक्शन को देखें तो फिल्म अब तक 65 लैक्स कमा चुकी है। ब्लॉक सीट्स को गिने तो यह नंबर 1.75 करोड़ तक पहुंचता है। थामा और दीवानियत में कौन सी फिल्म बड़ी रिलीज बनती है? इसका जवाब 21 अक्टूबर को ही मिलेगा। वीडियो की स्क्रिप्टिंग की है यमन ने। मैं हूं आकांक्षा गोगोई। आप देख रहे हैं ललन टॉप सिनेमा। [संगीत]

Leave a Comment