दिवाली का त्यौहार बस कुछ दिनों में दस्तक देने वाला है। इस त्यौहार की तैयारियों में पूरा भारत व्यस्त है। इस कड़ी बॉलीवुड के सितारे भी बिल्कुल पीछे नहीं है।
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बताया कि वह इस बार पहाड़ों में जाएंगी। वहीं सुनीता आूदा ने परिवार के साथ दिवाली मनाने की बात कही। एएनआई से बात करते हुए नीना गुप्ता ने अपने दिवाली योजना का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, मैं दिवाली बहुत खास तरीके से मना रही हूं क्योंकि मैं पहाड़ों में मुक्तेश्वर स्थित अपने घर जा रही हूं। वहां हमारे पांच छह पड़ोसी एक छोटी सी पार्टी में होएंगे। हम साथ में खाएंगे पिएंगे और खूब मस्ती करेंगे।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी ने कहा, हम घर पर दिए जलाएंगे और देवी लक्ष्मी की पूजा करेंगे। हम परिवार के साथ खुशी से जश्न मनाएंगे। हम आतिशबाजी नहीं जलाएंगे क्योंकि मुझे कुत्ते बहुत पसंद हैं।