दिवाली के मौके पर रकुल प्रीत ने कुछ ऐसी बात कह दी कि इसके बाद सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत को लोग ट्रोल करने लगे राकुलप्रीत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी दिवाली मेमोरी के बारे में बात करते हुए कहा कि दिवाली पर एक बार जब मैंने पिता से पटाखे जलाने की जिद की तो मेरे पिता ने मुझे 500 का नोट दिया और कहा इसे जलाओ मुझे यह बात बहुत अजीब लगी लेकिन पिताजी वह समझाना चाह रहे थे कि पटाखे छोड़ने से कुछ नहीं होता है.
आप सिर्फ अपनी हार्डन मनी जो है वो जलाते हो ₹5000000 की चॉकलेट्स खरीद के जरूरतमंद लोगों में बांटो यह ज्यादा अच्छा होगा रकुल प्रीत ने कहा कि उस दिन से मुझे समझ आ गया और मैं दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ हूं अब रकुल प्रीत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई है और लोगों ने राकुलप्रीत की क्लास लगा दी है.
राकुलप्रीत के डिजाइनर कपड़े पहनने तक पर सवाल उठाते हुए लोगों ने कहा कि तुम एक्सपेंसिव कपड़े क्यों पहन रही हो इनको भी गरीबों में बांटो अब दिवाली पर पटाखे जलाने का मतलब अगर नोट जलाना और पैसे जलाना है तो फिर तुम जब चिकन खाती हो तो.
इसका मतलब तुम पैसे ही खा रही हो उसकी जगह तुम पैसे खा लो वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमारे पेरेंट्स ने हमें इस तरह से ट्रीट नहीं किया हमें हमारा बचपन आराम से एंजॉय करने दिया कुछ इस तरह से रकुल की बात पर भड़क गए लोग.