सलमान खान के लिए कहते हैं कि एक बार दोस्ती में प्रॉब्लम हो जाती है तो सलमान वो दोस्ती तोड़ देते हैं। उस दोस्ती को जोड़ने का वापस एफर्ट भी नहीं करते हैं। लेकिन आज मैं आपको एक रेयर किस्सा सुनाने जा रही हूं। जब सलमान की वजह से उनकी दोस्ती में दरार आने वाली थी और सलमान ने चीजें क्लियर की और इस दोस्ती को खराब नहीं होने दिया।
तो चलिए आज कब की और कैसे में जानते हैं सलमान का यही किस्सा कि कब सलमान की दोस्ती टूटने वाली थी। क्यों सलमान की एक गहरी दोस्ती टूटने वाली थी और कैसे सलमान ने खुद को संभाला और दोस्ती बचा ली। यह बात तब की है जब सलमान खान वर्ल्ड टूर पर गए थे।
आपको ध्यान हो तो 90ज में सेलिब्रिटीज वर्ल्ड टूर पर जाया करते थे। इनफैक्ट सलमान तो अभी भी वर्ल्ड टूर्स पर जाते हैं। लेकिन तब बहुत सारे वर्ल्ड टूर्स हुआ करते थे और अक्सर मोरानीज़ जो है वही सेलिब्रिटीज को वर्ल्ड टूअर पर लेकर जाते थे। ऐसा ही एक बहुत बड़ा वर्ल्ड टूर हुआ था एयर 1992 में। इस टूअर में सलमान खान थे, आमिर खान थे, जूही चावला, दिव्या भारती यानी कि जितने भी ए लिस्टर्स थे सभी इस टूअर का हिस्सा थे। और इस दौरान हुआ यह कि दिव्या भारती को आमिर खान के साथ परफॉर्म करना था।
लेकिन दिव्या भारती से कुछ स्टेप्स गलत हो गए। इस वजह से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान दिव्या भारती से गुस्सा हो गए और उन्होंने अपने जितने भी डांस परफॉर्मेंससेस थे उनमें से दिव्या को हटा दिया और उनकी जगह जूही चावला को ले लिया।
दिव्या भारती को यह बात बहुत बुरी लगी कि आमिर खान ने उनके साथ इस तरह का बर्ताव किया। दिव्या भारती के वैसे ही डांस कम थे और आमिर ने जब उन्हें अपने सॉन्ग से निकाल दिया तो दिव्या के पास बहुत कम आइटम्स बचे थे उस टूअर में परफॉर्म करने के लिए। तब सलमान खान ने दिव्या भारती का बहुत सपोर्ट किया और दिव्या भारती का कंधा बने थे।
दिव्या भारती ने अपने वन ऑफ द इंटरव्यू में कहा था कि मैं बाथरूम में बैठकर घंटों रोया करती थी। सलमान नहीं होते तो पता नहीं मैं अपने आप को कैसे संभालती। इस टूअर में सलमान ने मेरा बहुत सपोर्ट दिया। जिस वक्त सलमान दिव्या भारती को संभाल रहे थे। उन्हें सपोर्ट दे रहे थे। आमिर से जो दिव्या भारती हर्ट हुई थी। उस दिव्या भारती को एक सॉफ्ट सपोर्ट सलमान खान दे रहे थे। तभी यह रूमर्स उड़ी थी कि सलमान खान और दिव्या भारती का अफेयर चल रहा है।
इनफैक्ट उस दौरान सलमान और दिव्या भारती को लेकर तब मीडिया में उस टूअर के बारे में अगर कुछ लिखा गया था तो वह था सिर्फ और सिर्फ सलमान और दिव्या भारती के क्लोजनेस की कहानियां, सलमान और दिव्या भारती के अफेयर की कहानियां और यह कि कैसे सलमान अपने ही दोस्त साजिद नाडियादवाला की वाइफ दिव्या भारती के साथ अफेयर कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया था कि यहां मुंबई में जब साजिद नाडियादवाला को सलमान और दिव्या भारती की ये बात पता चली तो साजिद नाडियादवाला सारा काम छोड़कर यूएस चले गए असलियत जानने के लिए और दिव्या भारती को वापस लाने के लिए। साजिद नाडियादवाला ने तब एक इंटरव्यू भी दिया था और इस इंटरव्यू में उन्होंने सलमान और दिव्या भारती के बारे में जो अफेयर की खबरें आई थी इसके बारे में खुलकर बात की थी। साजिद नाडियादवाला ने कहा कि हां यह जो खबरें आ रही है यह खबरें मैंने भी सुनी। लेकिन मेरे लिए जो कहा जा रहा है कि इन खबरों को सुनकर मैं यूएस चला गया था। यह गलत है। मैं यूएस नहीं गया था। मैं अपने किसी काम से हांगकांग गया था।
आप चाहें तो मेरा पासपोर्ट भी देख सकते हैं। साजिद नाडियादवाला ने कहा कि अब जो खबरें मीडिया में फैल रही है उनका मैं कर भी क्या सकता हूं और मैं इस पर क्या कहूं। मेरे पास तो यह खबरें तभी आ गई थी जब दिव्या यूएस में थी और वह यूएस से लौटी भी नहीं थी। साजिद नाडियादवाला ने कहा कि जहां तक सलमान और दिव्या भारती के साथ घूमने की खबरें हैं कि वहां पर इन लोगों ने शो के अलावा काफी आउटिंग भी की। एक साथ काफी टाइम स्पेंड किया। तो उस पर नाडियादवाला ने कहा कि सलमान की बहन दिव्या भारती की अच्छी फ्रेंड है और यह दोनों अक्सर घूमने जाया करती थी और वहां पर सलमान भी होते थे। इसीलिए इस तरह की खबरें आई। साजिद नाडियादवाला ने आगे कहा कि इस तरह की खबरें आने की वजह से सलमान खुद भी काफी शर्मिंदा हो गए और जैसे ही वह वर्ल्ड टूर से वापस लौटे, उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा, “इस तरह की खबरों पर तुम विश्वास मत करना। दिव्या मेरी बहन की तरह है।
साजिद नाडियादवाला ने कहा अब जब सलमान सामने से ऐसी बात कह रहा है तो मैं सलमान को कुछ कह भी कैसे सकता हूं। यह तो गलत होगा ना। इसके बाद जब साजिद नाडियादवाला से पूछा गया कि अगर ऐसा कुछ नहीं था तो फिर यह खबरें आई कहां से? क्योंकि बिना आंख के धुआं नहीं उठता। तो इस पर साजिद नाडियादवाला ने दिव्या के स्टारडम के बारे में बात करते हुए कहा कि दिव्या इतनी बड़ी स्टार है कि उनके बारे में कुछ भी लिखा जाता है तो लोग उस पर ध्यान देते हैं।
अगर वह इतनी बड़ी स्टार नहीं होती तो लोग उनके बारे में कुछ भी लिखा जाता है तो उस पर ध्यान नहीं देते। अब वो बड़ी स्टार हैं इसलिए उनके बारे में लिखा जाता है और लोग पढ़ते हैं। तो यह सारी चीजें मीडिया की बनी बनाई बातें हैं। कुछ इस तरह से साजिद नाडियादवाला ने इस बात को खत्म किया था। लेकिन हां ये जरूर था कि सलमान खान भी इन रूमर्स से इफेक्ट हुए थे और उन्होंने अपनी दोस्ती बचाने के लिए साजिद नाडियादवाला को कॉल करके सारी क्लेरिटी दी।