तारक मेहता के शो को 17 साल हुए पूरे। पार्टी से गायब दिखी दयाबेन। लोगों ने लगाए पति पर घर में कैद करने के इल्जाम। जलन में बीवी का करियर बर्बाद करने के शुरू हुए दावे। पॉपुलर और आइकॉनिक टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लाखों लोगों की जिंदगियों का अहम हिस्सा है। तो सालों से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले शो ने अब 17 सालों का सफर पूरा कर लिया है।
जी हां, बीते दिन ही शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 17 साल पूरे होने का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया गया था। जिसमें शो के स्टार एक्टर जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी, बबीता जी यानी कि मुनमुन दत्ता, शो के प्रोड्यूसर असीत मोदी समेत तारक मेहता की पूरी टीम शामिल हुई। शो के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की कई वीडियोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस की अटेंशन को भी गैब कर रहे हैं।
सितारों से सजा यह सेलिब्रेशन यूं तो बेहद शानदार रहा। फिर भी शो के डाई हार्ट फैंस को यह जश्न अधूरा-अधूरा लगा क्योंकि सेलिब्रेशन के इस रात से उनका फेवरेट सितारा जो गायब रहा और वह कोई और नहीं बल्कि दयाबेन थी। शो की पूरी टीम के साथ-साथ फैंस ने भी 17 साल के ग्रैंड जश्न के मौके पर दयाबेन को खूब मिस किया।
यह तो सभी जानते हैं कि साल 2017 से दयाबेन उर्फ एक्ट्रेस दिशा वकानी शो में नजर नहीं आ रही हैं। बीते आठ सालों से ही शो की टीम के साथ-साथ लाखों फैंस को भी दयाबेन की कमी हर रोज खलती है। हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि बरसों तक शो का हिस्सा रही और इसे बुलंदियों पर पहुंचाने वाली दिशा कम से कम इस सेलिब्रेशन में तो जरूर शामिल होंगी।
लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। दिशा यहां भी नजर नहीं आई। तो शो के 17 साल के ग्रैंड सेलिब्रेशन से भी गायब होने वाली दिशा को लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं। हद तो यह है कि दिशा के जश्न से गायब रहने के पीछे उनके पति मयूर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। दिशा के फैंस उनके पति को विलेन बताकर खूब ट्रोल कर रहे हैं। शो से आठ सालों से दूरी के बाद जश्न से गायब रहने के बाद दयाबेन के फैंस अपने-अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मैं रो रही हूं। तो इसके बाद एक और शख्स ने लिखा इसके पति ने इसकी पूरी लाइफ खराब कर दी।
आगे और गुस्साए लोगों ने कमेंट बॉक्स में यह भी लिखा शादी करके अफसोस हो रहा होगा पूरी लाइफ खराब कर दी उसके पति ने इतने बड़े स्टार की। बता दें कि दयाबेन के किरदार से दिशा वकानी को जबरदस्त स्टारडम मिला था। वो टीवी की हाईपेड एक्ट्रेसेस में से एक बन गई थी। हालांकि प्रेगनेंसी के बाद मैटरनिटी लीव पर गई दिशा कभी शो पर नहीं लौट कर आई। फैंस दावा करते हैं कि दिशा के शो को अलविदा कहने के पीछे भी उनके पति मयूर का प्रेशर ही था। सुपरस्टारडम को ठोकर मार दिशा हाउसवाइफ बनकर गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। दावे तो यह भी खूब सुनने को मिलते हैं कि दिशा के पति ने जलन के चलते ही अपनी बीवी का करियर तबाह कर दिया और रातोंरात स्टारडम को मिट्टी में मिलवा दिया।
इतना ही नहीं आए दिन दयाबेन के बदले होली के साथ-साथ मुरझाए चेहरे की तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल होती हैं। जिन पर फैंस अपना-अपना दर्द जाहिर भी करते हैं। बहरहाल बता दें कि दिशा बकानी ने साल 2015 में चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी। शादी के बाद कपल ने साल 2017 में बेटी स्तुति को जन्म दिया और फिर 2022 में बेटे का वेलकम किया। लेकिन छोटे पर्दे पर खूब सक्सेस और नाम कमाने के बाद दिशा बकानी ने परिवार के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया और सब कुछ छोड़छाड़ कर एक्ट्रेस अपने छोटे से परिवार को संभालने में काफी व्यस्त हैं।