टीवी की ये टैलेंटेड हसीनाएं हैं स्कॉलर तो एक्टर्स भी कुछ कम नहीं। कोई इंजीनियर तो कोई कर चुका है यूपीएससी की तैयारी। एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी हासिल की कई डिग्रियां। यह हैं टीवी के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे स्टार्स जिनका नाम जान आप भी हो जाएंगे हैरान।
अक्सर हम एक्टर्स से यही सुना करते हैं कि एक्टिंग करियर में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। जब फिल्में और टीवी ही करना है तो पढ़ाई किस काम की? कोई एक्टर 10वीं पास है तो कोई 12वीं तो वहीं कोई कॉलेज ड्रॉप आउट है। इसी बीच कुछ ऐसे सिलेब्स हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग की हुई है तो कोई यूपीएससी की तैयारी कर चुका है। पढ़ाई में टॉपर रहे हैं।
साथ ही साथ अपने करियर को भी तवज्जो दी। लेकिन पढ़ाई को कभी कमतर नहीं आंका। आज हम ऐसे ही कुछ एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बारे में आपको बताने वाले हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है टीवी का फेमस चेहरा दिव्यांका त्रिपाठी। टीवी शो यह है मोहब्बती की इशिता यानी कि दिव्यांका त्रिपाठी अपनी एक्टिंग और हार्ड वर्किंग नेचर के लिए बहुत फेमस हैं।
लेकिन आपको इस बात पर शायद यकीन नहीं होगा लेकिन दिव्यांका पढ़ाई में भी खूब अच्छी थी। वो सिविल सर्विज के एग्जाम की प्रिपरेशन कर रही थी जब उनके पास टीवी में लीड रोल का ऑफर आया। वहीं उन्होंने भोपाल एकेडमी में शूटिंग की ट्रेनिंग भी ली हुई है और इसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट थी। करण पटेल टीवी शो यह है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी के कोएक्टर रहे करण पटेल की उपलब्धियां भी कुछ कम नहीं है। जहां अपने किरदार की वजह से लड़कियों को अपना दीवाना बनाने वाले करण पटेल उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है और बाद में लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स में भी दाखिला लिया था। जिसके बाद उन्होंने डिसाइड किया कि वह अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करेंगे और आज वह टीवी का एक बड़ा नाम है।
तेजस्वी प्रकाश रियलिटी क्वीन तेजस्वी प्रकाश की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि वह जिस शो में भी होती हैं, उसकी टीआरपी आसमान छूने लगती है। तेजस्वी जिनके एक्टिंग टैलेंट ने उनके फैंस का दिल हर बार जीता, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस के सभी दीवाने हैं। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि छोटे पर्दे की इस बहू के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है। वो हाइली क्वालिफाइड हैं। करण वी ग्रोवर, एक्टर करण वी ग्रोवर उनके एक्टिंग टैलेंट के लिए ही जाने जाते हैं। उन्होंने कई फेमस टीवी शोज़ किए हैं जैसे कि कहां हम, कहां तुम, बहू हमारी रजनीकांत, टीवी पर जलवा बिखेरने वाले एक्टर असल जिंदगी में बहुत पढ़े लिखे हैं।
बता दें, करण ने केमिकल इंजीनियरिंग की हुई है। दीपिका सिंह दिया और बाती सीरियल ने दीपिका सिंह को घर-घर में मशहूर कर दिया था। ब्यूटी विद ब्रेन का एक बेस्ट एग्जांपल है दीपिका सिंह। एक्ट्रेस के पास बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के अलावा मार्केटिंग की भी डिग्री है। इसके बाद एक्ट्रेस ने एमबीए की डिग्री भी हासिल की हुई है।
वहीं उन्होंने क्लासिकल ओडीसी डांस की ट्रेनिंग भी ली हुई है। सुरभि ज्योति। कबूल है शो से फेमस हुई सुरभि ज्योति घर-घर में जोया के कैरेक्टर से जानी जाती हैं। खुद को फिटनेस फ्रीक बताने वाली सुरभि ज्योति इंग्लिश लैंग्वेज में माहिर हैं। बता दें सुरभि ज्योति ने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से अर्थशास्त्र में डिग्री और अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल की हुई है। जिसके बाद उन्होंने अपना एक्टिंग करियर पर्सू किया और आज टीवी का मशहूर चेहरा हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ई2 [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] – Generated with https://kome.ai