दीपिका कक्कड़ की ‘स्पीडी’ रिकवरी पर उठे सवाल, व्लॉग बना दिया मुंह तोड़ जवाब,शरीर की तकलीफ का बताया सच

लिवर रोग से इतनी जल्दी रिकवर हुई दीपिका कक्कड़ रोबोटिक ट्रिटमेंट से हुई रूहान की मम्मी की स्पीडी रिकवरी लेडी लव दीपिका संग आउटिंग पर निकले शोएब इब्राहिम सर्जरी के बाद दीपिका ने खोले शरीर से जुड़े कई राज छोटे पर्दे की सिमर उर्फ फैक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बीते दिनों से ही लेवर रोग की ट्रिटमेंट से ठीक होकर घर लौटी थी 11 दिन तक हॉस्पिटल में रहने के बाद शोएब इब्राहिम की बीवी सही सलामत घर लौटी थी तो वहीं रोग डिटेक्ट होने से लेकर सक्सेसफुल 14 घंटे की ट्रिटमेंट के बाद घर लौटने तक शोएब और दीपिका अपने फैंस को सारी अपडेट वक्तव पर देती रही हैं।

तो लेटेस्ट ब्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने अपनी सर्जरी पर फैंस के साथ खुलकर बात की और नया ब्लॉग भी शेयर किया है इसी ब्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने यह भी बताया कि वह पति और बेटे के साथ फैमिली आउटिंग पर भी निकली हैं इतना ही नहीं रूहान की फाइटर मॉम दीपिका ने यह भी बताया कि वह धीरे-धीरे नॉर्मल रूटीन में वापस आ रही हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शोएब इब्राहिम अपनी बीवी दीपिका का मूड लाइट करने और उन्हें कुछ अच्छा फील कराने के लिए बाहर घुमाने भी ले जा रहे हैं तो अब इसी वॉग में लिवर रोग से तेजी से रिकवर हो रही दीपिका ने अपनी ट्रिटमेंट के बारे में भी बात की और बताया कि रोबोटिक ट्रिटमेंट की वजह से ही उनकी इतनी स्पीडी रिकवरी हो पा रही है।

दीपिका ने अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए कहा ओपन ट्रिटमेंट में हील होने में समय लगता है जब हम पहली बार डॉक्टर से मिले थे उन्होंने बताया था कि मेरे केस में रोबोटिक ट्रिटमेंट करना बेस्ट ऑप्शन रहेगा क्योंकि ट्यूमर ज्यादा फैला नहीं था अब बातचीत में आगे शोएब ने बताया कि ओपन ट्रिटमेंट में बड़ा सा एल शेप कट लगता है लेकिन रोबोटिक में दीपिका के पेट के अलग-अलग एरिया में छह कट लगे हैं उन कट्स में से वो कैमरा को अंदर डालते हैं और ट्रिटमेंट करते हैं।

जी हां शोएब की बात को खत्म करने के बाद फिर दीपिका ने आगे बताया कि यह पेशेंट पर डिपेंड करता है मेरे केस में रोबोटिक सर्जरी की संभावना थी लेकिन अगर कोई ट्रांसप्लांट से गुजर रहा है तो रोबोटिक सर्जरी ऐसे केस में संभव नहीं है व डॉक्टर्स ने बताया कि उन्होंने रोबोटिक के साथ दूसरा ऑप्शन भी रखा था ब्लॉक पे दीपिका क्कड़ ने बताया कि उनके केस में रोबोटिक ट्रिटमेंट इजी रही बताते चले कि सर्जरी के दौरान दीपिका के पेट में छह अलग-अलग छोटे रोबोटिक टांके लगी हैं।

गौर करने वाली बात है कि दवाइयों के साथ प्रॉपर परहेज से दीपिका जल्द रिकवर कर रही हैं ब्लॉग में शोएम ने बताया कि दीपिका बाहर का खाना बिल्कुल अवॉइड कर रही हैं और बाहर जाने पर भी घर का खाना साथ लेकर जाती हैं अब दीपिका के चाहने वाले एक्ट्रेस की स्पीडी रिकवरी से काफी खुश हैं तो वहीं जो लोग लगातार दीपिका के इतनी जल्दी ठीक होने पर भी सवाल उठा रहे थे उन लोगों को भी अब जवाब मिल गया है फिलहाल देखना यह होगा कि कब तक दीपिका रोग से पूरी तरह से फ्री होंगी और यह अपडेट फैंस के साथ शेयर करेंगी।

Leave a Comment