दीपिका कक्कड़ ने लुटाया ननद सबा पर प्यार! भांजे को दिया 51 लाख का तोहफा।

दीपिका कक्कड़ ने ननद के लिए खोल दी अपनी तिजोरी। भांजे को दिया 51 लाख का तोहफा। बीमारी के इलाज के बीच सबा पर लुटाए लाखों। शोएब ने किया बहन के बेटे का फ्यूचर सिक्योर। 51 लाख का तोहफा देख खुशी से रो पड़ी सबा इब्राहिम। टीवी के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने यूट्यूब वॉग्स के जरिए अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। और अब इस कपल ने कुछ ऐसा कर दिया है कि शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम के आंखों के आंसू रुक नहीं रहे हैं।

दरअसल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सबा के नवजात बेटे को 51 लाख का तोहफा दिया है। जी हां, 51 लाख का। जिससे उस बच्चे का फ्यूचर सिक्योर करने की कोशिश की गई है। इस तोहफे को देखकर दीपिका की ननद सबा की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। वो क्या है और उस तोहफे के पीछे का मकसद क्या है? सब कुछ आपको विस्तार से बताते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं इब्राहिम परिवार चाहे वह शोएब हो, दीपिका हो या उनकी ननद सबा। सभी लोग यूट्यूब वॉग्स बनाते हैं। सभी के अपने-अपने चैनल्स हैं। जहां वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सारी डिटेल्स देते हैं। दीपिका के लिवर ट्यूमर, कैंसर के इलाज की जानकारी भी शोएब ने वॉग्स के जरिए ही दी थी।

ईद की खुशियां हो या बच्चे की किलकारी सब कुछ इब्राहिम परिवार के बारे में उनके वॉग्स के जरिए फैंस को सारी जानकारी मिल ही जाती है। वहीं अब सबा ने अपने हालिया वॉग में एक फैमिली गेट टुगेदर वाला वीडियो अपलोड किया। दीपिका और शोएब ने सबा इब्राहिम को उनके नवजात बेटे के लिए खास तोहफा देकर उनकी आंखों में आंसू ला दिए। आपको बता दें कपल ने ₹51 लाख की एक निवेश पॉलिसी गिफ्ट की है जिसे देखकर सबा भावुक हो गई। ब्लॉग में शोएब और दीपिका ने बताया कि कैसे वह बच्चे को एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते थे जो उसके भविष्य के लिए उपयोगी हो।

वहीं सभा जो अक्सर अपने निजी और पारिवारिक जीवन के पलों को ऑनलाइन शेयर करती रहती हैं। उन्होंने भी इसके बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई और भाभी से कितनी इंप्रेस हो गई हैं। इस निवेश पॉलिसी को उनके बच्चे के भविष्य के लिए लिया गया है जो बड़े होने के बाद उसकी हो जाएगी। सबा ने वीडियो में आभार जताते हुए कहा कि गिफ्ट से उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा यह ना केवल बच्चे के लिए उनके प्यार को दिखाता है बल्कि उसके भविष्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी दिखाता है।

वहीं आपको बता दें शोएब और दीपिका पिछले साल खुद भी माता-पिता बने थे। वह हमेशा अपने परिवार के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। बताते चले दीपिका कक्कड़ जून में 14 घंटे की सर्जरी के बाद स्टेज टू लिवर कैंसर से उभर रही हैं। अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि उन्हें अपने परिवार अपने बेटे रूहान के आसपास होने से बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।

Leave a Comment