दीपिका कक्कड़ के पति के साथ हुआ धोखा, अपने ही वादे को भूला फेमस डायरेक्टर। फिल्मों में लीड रोल के इंतजार में रह गए शोएब। फिल्मों में नहीं मिला काम और टीवी सीरियल से भी बनाई दूरी। व्लॉगिंग के भरोसे कर रहे गुजारा। जी हां, सुनकर आपको तो क्या हमें भी बड़ा झटका लगा है और ऐसा हो भी क्यों ना? आखिर छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ धोखा जो हुआ है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था।
गौर करने की बात तो यह है कि इस बात का दावा हम नहीं कर रहे हैं और ना ही किसी सोशल मीडिया यूजर ने किया है। बल्कि खुद शोएब ने बताया है। एक्टर ने बताया है कि किस तरह उन्हें एक फेमस डायरेक्टर ने फिल्मों में काम देने का वादा किया था और अब उसी वादे को वो जनाब भूले बैठे हैं। और बेचारे शोएब वो तो आज भी उस एक मौके के इंतजार में हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो फेमस डायरेक्टर है कौन? तो बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि अर्जुन जानवी और खुशी कपूर के पापा बोनी कपूर हैं।
दरअसल 2 साल पहले शोएब को कलर्स के डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा के 11वें सीजन में देखा गया था। उस दौरान एक एपिसोड में बोनी कपूर बतौर गेस्ट के तौर पर आए थे। उसी दिन शोएब की परफॉर्मेंस के बाद बोनी ने शोएब की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने शोएब से कहा था कि उनके एक्सप्रेशंस काफी टियर हैं और उनका एक्टर के तौर पर फिल्मों में भी फ्यूचर काफी ब्राइट है। इतना ही नहीं बोनी कपूर ने तो यह भी कहा था कि वह आगे उन्हें अपनी किसी फिल्म में काम करने का मौका जरूर देंगे।
हालांकि वो दिन है और आज का दिन है। नेशनल टीवी पर फिल्म में रोल देने का वादा करके भी शायद बोनी कपूर उसे भूले बैठे हैं। वहीं अब 2 साल बाद शोएब ने इस बात का जिक्र सबके सामने किया है। दरअसल इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे उसी प्रॉमिस के बारे में पूछा कि उस बात का क्या हुआ? तो इस बात का शोएब ने जवाब देते हुए लिखा कि मैं खुद उनकी कॉल का इंतजार कर रहा हूं। फैन को दिया यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग वादा कर भूल जाने वाले बोनी कपूर को खूब ट्रोल कर रहे हैं।
भले ही पिछले लंबे वक्त से एक्टर ने टीवी और एक्टिंग से दूरियां बनाई हुई है लेकिन फिर भी उनकी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। YouTube पर वॉग्स में वह अपनी रोजाना जिंदगी की अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
इसके अलावा आजकल शोएब अपनी बीवी दीपिका कक्कड़ की देखभाल में भी लगे रहते हैं। बीते कुछ महीने दीपिका कक्कड़ और उनके पूरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। शोब इब्राहिम ने मई में एक्ट्रेस के स्टेज टू लीवर कैंसर का खुलासा किया था। वहीं जून के महीने में दीपिका की एक लंबी सर्जरी हुई थी। कैंसर को एक्ट्रेस की बॉडी से बाहर निकालने के लिए एक लंबा ऑपरेशन किया गया था। फिलहाल दीपिका का एडवांस ट्रीटमेंट चल रहा है ताकि वह दोबारा लीवर कैंसर की चपेट में ना आए।
