दीपिका रणवीर की लाडली का हुआ दोबारा नामकरण। मासी अनीषा ने रखा बेबी दुआ का नया नाम, क्यूट भांजे पर मासी ने जमकर लुटाया प्यार, दिवाली के खास मौके पर दुआ को मिला नया नाम। जी हां, जहां एक तरफ दिवाली की रोशनी में हर एक घर जगमगा रहा था, उसी वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री से आई एक पोस्ट ने इस त्यौहार में खुशियों के रंग भर डाले। दिवाली के खास मौके पर बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने फैंस को सबसे प्यारा तोहफा दिया।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि दीपवीर ने हाल ही में अपनी लाडली का चेहरा रिवील कर दिया है और फैंस के लिए इस साल दिवाली को और भी ज्यादा खास बना दिया। ऐसे में दीपिका की बहन अनीषा पादुकोण ने भी बेबी दुआ को नया नाम देकर उसका दोबारा नामकरण कर प्यार बरसाया है।
तो चलिए बिना देरी के आपको बताते हैं कि आखिर मासी अनीषा ने भांजी दुआ को कौन सा नया नाम दिया है जिसने सोशल मीडिया पर सभी के दिलों को पिघला कर रख दिया है।
अब यह बात तो आप सब जानते हैं कि बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले साल एक प्यारी सी परी के माता-पिता बने हैं। 8 सितंबर 2024 को दीपिका ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा और अब 1 साल बाद दिवाली के मौके पर दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर बेबी दुआ का चेहरा रिवील कर दिया। जहां इंटरनेट पर तो मानो प्यार की बौछार हो गई। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह दीपवीर अपनी शहजादी को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं और बेबी दुआ की मुस्कान के साथ-साथ उसकी क्यूटनेस से तो फैंस की नजरें हट ही नहीं रही है।
दरअसल इस प्यार भरे माहौल और कमेंट्स की बौछार में एक कमेंट ऐसा भी था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
वो कोई और नहीं बल्कि दीपिका की बहन अनीषा पादुकोण का अपनी भांजी के लिए एक प्यार भरा कमेंट था। उन्होंने दुआ पर प्यार लुटाते हुए लिखा कि मेरे दिल का छोटा सा टुकड़ा मेरी टिंगू। अब मासी अपनी भांजी पर प्यार ना बरसाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता था और बस मासी का फर्ज निभाते हुए अनीषा ने अपनी प्यारी सी भांजी का नाम टिंगू रखा। इसके बाद इस कमेंट को पढ़ते ही फैंस अनीषा के दिए गए निक नेम के दीवाने हो गए और देखते ही देखते बेबी दुआ का यह नया नाम टिंगू ट्रेंड करने लगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जहां दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं, वहीं उनकी बहन स्पोर्ट्स फील्ड की स्टार हैं। अनीषा पादुकोण पेशे से एक गोल्फ खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया को रिप्रेजेंट कर कई बार भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। इसके अलावा द लिव लव लाफ फाउंडेशन की सीईओ के तौर पर भी वह काम कर चुकी हैं और अब अपनी नन्ही भांजी दुआ की मासी बनकर काफी खुश हैं।