एक हीरोइन के इश्क में 2 सुपरस्टार बने थे दुश्मन, अंगूठी चुराने का लगा इल्जाम। हुआ खुलासा!..

जब अक्षय कुमार की सास बनी थी दो मर्दों के बीच जंग की वजह 90स के दौर का एक ऐसा लव ट्रायंगल जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक हसीना और दो प्रेमियों की कहानी तो यह दो मर्द कोई और नहीं बल्कि डिंपल के पति राजेश खन्ना और उनके को एक्टर रहे ऋषि कपूर हैं राजेश खन्ना एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही 90स का खूबसूरत दौर याद आ जाता है 1996 में आखिरी रात फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले राजेश खन्ना के जितने लाखों करोड़ों चाहने वाले थे.

उन्हीं में से था एक नामी दुश्मन और वह थे ऋषि कपूर सुनकर झटका लगाना यह बात सच है कि ऋषि कपूर राजेश खन्ना को जरा पसंद नहीं करते थे और इसकी वजह थी डिंपल कपाड़िया और एक अंगूठी ऋषि कपूर ने साल 1973 में बॉबी फिल्म से डेब्यू किया था और इसी मूवी में उनकी हीरोइन डिंपल कपाड़िया थी डिंपल उस पूरे साल चर्चा में काफी रही क्योंकि फिल्म से उधर उन्होंने खुद से 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी.

ऋषि कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड यास्मीन ने उन्हें एक रिंग गिफ्ट की थी यह रिंग डिंपल ने उनसे उड़ा ली थी यानी उन्होंने खुद यह रिंग डिंपल को नहीं दी थी जब राजेश ना ने डिंपल के पास वो अंगूठी देखी तो उन्हें बहुत गुस्सा आया और उन्होंने उसे फेंक दिया उस अंगूठी पर पीस लिखा हुआ था ऋषि कपूर को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई उन्होंने इंटरव्यू में कहा था.

बिल्कुल मैं नाराज था डिंपल के लिए मेरे मन में कोई रोमांटिक फीलिंग नहीं थी लेकिन को एक्टर होने के नाते मैं पोजेस था ऋषि ने यह भी कहा था वह मेरी रिंग ले गए वह मेरी हीरोइन ले गए तो नाराज होना लाजमी था हालांकि ऋषि और राजेश खन्ना ने बाद में कई फिल्मों में साथ काम किया था और राजेश से शादी टूटने के बाद डिंपल ने भी ऋषि के साथ काफी फिल्मों में एक्टिंग की थी तो यह था वो किस्सा जहां डिंपल कपाड़िया की वजह से राजेश खन्ना और ऋषि कपूर के रिश्ते खराब हुए थे.

लेकिन वक्त के साथ-साथ जहां रिश्ते खराब हुए तो ऋषि कपूर राजेश खना से जेलस होने लगे थे लेकिन वक्त के साथ गलतफहमी दूर हुई और रिश्ते भी सुधर गए थे बता दें 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना और 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर ने आखिरी सांस ली थी और इस दुनिया से अलविदा कह दिया था.

Leave a Comment