डिंपल कपाड़िया संग राजेश खन्ना की शादी अवैध! सामने आई पहली ‘बीवी’!

क्या अवैध थी डिंपल के साथ राजेश खन्ना की शादी? ता उम्र परिवार को धोखे में रखा। पोल खुलने के डर से रचाई झटपट शादी। इस एक्ट्रेस को पहले ही बना चुके थे बीवी। जर्नलिस्ट ने खोला एक्टर की पहली शादी का राज।

उड़ गए फैंस के होश। हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का स्टारडम इस कदर था कि उनसे जुड़ी हर खबर आज भी सुर्खियां बन जाती हैं। एक्टर का फिल्मी ग्राफ जितना शानदार रहा, पर्सनल लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प थी। राजेश खन्ना की जबरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग थी। कई एक्ट्रेसेस उन पर फिदा रहती थी और उनसे शादी करना चाहती थी। लेकिन राजेश खन्ना कोडिंपल कपाड़िया से प्यार हो गया। जिसके बाद उन्होंने डिंपल से चट मंगनी पट ब्याह कर लिया।

लेकिन अब अचानक आई यह खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए। दरअसल सालों पहले एक मैगजीन ने दावा किया था कि डिंपल कपाड़िया से पहले राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू से सीक्रेट वेडिंग की थी और अब एक बार फिर राइटर जर्नलिस्ट शोभा डे ने इस पर विस्तार से बात की है। रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल से शादी से पहले राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू रिलेशनशिप में थे।

सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर शोभा ने अपने रिसेंट इंटरव्यू में राजेश खन्ना की लाइफको लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उस समय में स्टार डस्ट की संपादक थी। सबसे बड़ी स्टोरी राजेश खन्ना की सीक्रेट वेडिंग को लेकर ही थी। शोभा डे कहती हैं कि शादी की जानकारी नारी हीरा से मिली थी क्योंकि वह अंजू महेंद्र की मां को अच्छी तरह जानते थे। उनके बीच अच्छी दोस्ती थी। उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना की शादी हो गई है तो हमने सोचा क्यों ना इसे कवर स्टोरी बनाया जाए जो लोगों का बहुत ध्यान खींचेगी क्योंकि हमने उन्हें एक बड़ा सेलिब्रिटी बनाया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या राजेश खन्ना ने गुपचुपशादी का राज खुलने के प्रेशर में आकर डिंपल से शादी की थी? क्या यह खबर सच थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा हां बिल्कुल सच थी। मुझे लगता है कि यह 100% सच थी क्योंकि वह कभी इसका खंडन नहीं कर सके।

अगर मुझे सही याद है तो कहानी सामने आने के बाद इसी वजह से उन्होंने डिंपल से शादी की। बता दें राजेश खन्ना ने 1973 में अपने से काफी छोटी डिंपल कपाडिया से शादी कर ली थी। इस कपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं। दोनों की उम्र को लेकर कई बातें बनी लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। डिंपल से शादी के बाद राजेशखन्ना दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना के पिता बने।

हालांकि शादी के कुछ सालों बाद दोनों सेपरेट हो गए। लेकिन कभी तलाक नहीं लिया था। बताते चले राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में डिंपल कपाड़िया और उनकी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ-साथ अंजू महेंद्रू भी एक्टर के साथ मौजूद थी। एक्स गर्लफ्रेंड होने के बावजूद उन्होंने आखिरी दिनों में राजेश खन्ना की देखभाल की और अंतिम विदाई के दौरान खन्ना परिवार के साथ खड़ी रही। ब्यूरो रिपोर्ट टी2

Leave a Comment