मां-बाप ने बिगाड़ा दिलजीत दोसांज का बचपन,खामोशी से सहा दर्द!

गुरुद्वारे में गूंजता कीर्तन, एक साधारण सा लड़का और वही आवाज आज दुनिया भर के स्टेडियम्स में गूंज रही है। नाम दिलजीत दोसा। लेकिन क्या आप दिलजीत को सच में जानते हैं? पंजाब के एक छोटे से कस्बे से निकलकर ग्लोबल स्टार बनने तक का यह सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। तंगी में गुजारा बचपन।

पिता बलबीर सिंह दोसांच पंजाब रोडवेज में कर्मचारी मां सुखविंदर कौर एक साधारण गणी कहा जाता है कि दिलजीत ने अपना बचपन तंगी में गुजारा। पिता की तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही खत्म हो जाती थी और यही वजह थी कि उन्होंने पैसे की तंगी को बचपन से ही काफी करीबी से देखा। माता-पिता ने खराब किया बचपन।

दिलजीत अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम बात करते हैं। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे मां-बाप के एक फैसले से उनका बचपन खराब हो गया था। दिलजीत ने बताया कि जब वो सिर्फ 11 साल के थे, तब उन्हें उनके मामा के साथ रहने के लिए लुधियाना भेज दिया गया था। उनसे पूछा तक नहीं गया कि वह अपने मां-बाप से इतना दूर जाना भी चाहते हैं या नहीं। दिलजीत ने बताया कि उनके मां-बाप चाहते थे कि उनकी बेसिक जरूरतें जैसे कि खाना, घर और स्कूल की पढ़ाई पूरी हो। इसलिए उन्होंने उसे अपने मामा के साथ भेज दिया।

वो अपने मां-बाप से बहुत प्यार करते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन उनके उस फैसले ने उनके रिश्ते को खराब कर दिया। ग्लोबल स्टार लेकिन 10वीं पास। आज दिलजीत एक ग्लोबल स्टार हैं। दुनिया भर में उन्हें जाना पहचाना जाता है। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि वह महज 10वीं पास है। बताया जाता है कि आर्थिक कारणों से उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। जिसके बाद उन्होंने अपना करियर संगीत और अभिनय में बनाने का फैसला किया। दरअसल कम उम्र से ही दिलजीत का झुकाव संगीत की तरफ था। गुरुद्वारे में कीर्तन निक्कर बनियान में पहली परफॉर्मेंस। उन्होंने गुरुद्वारे में कीर्तन से अपने संगीत के सफर की शुरुआत की। गुरुद्वारे में गाने की शुरुआत ने ही उनके करियर का आधार रखा। [संगीत] जहां उन्होंने सुरों को साधना सीखा। आवाज में विनम्रता आई। क्या आप यकीन करेंगे कि आज स्टेज पर अपनी ड्रेस, लुक्स और ब्रांडेड कपड़ों के लिए मशहूर दिलजीत दोसांच ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस सिर्फ निक्कर बनियान में दिया था। गायक मास्टर सलीम के कार्यक्रम में दिलजीत ने स्टेज पर सिर्फ दो लाइनें गुनगुनाकर पहली परफॉर्मेंस दी थी और बदले में उन्हें मिली थी ऑडियंस की तालियां।

22 साल में पहली बार दिखाई मां। दिलजीत अपने निजी जीवन और परिवार को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। अपने 22 साल के करियर में सितंबर 2024 में दिलजीत ने पहली बार अपनी मां को दुनिया से मिलवाया था। मैनचेस्टर में हुए उस स्टेज शो के दौरान दुनिया ने पहली बार दिलजीत की मां सुखविंदर कौर की झलक देखी और तब बेटे को दुनिया से इतना प्यार बटोरते देख दिलजीत की मां की आंखें भर आई थी। कहा जाता है कि सुरक्षा कारणों के चलते दिलजीत अपने परिवार को लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रखते हैं। कितने भाई-बहन हैं दिलजीत? पंजाबी म्यूजिक के किंग दिलजीत को तो सब जानते हैं, लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दिलजीत के परिवार में माता-पिता के अलावा उनके भाई-बहन भी हैं।

दिलजीत के एक बड़े भाई और एक बहन हैं। दोनों ही नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। ना सोशल मीडिया पर एक्टिव ना ही किसी इंटरव्यू या प्रमोशन का हिस्सा दिलजीत के भाई और बहन भी इस हद तक प्राइवेट लाइफ जीते हैं कि उनके नाम भी पब्लिक डोमेन में नहीं है। हालांकि 2024 में जब दिलजीत ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहली बार मां को दुनिया से मिलवाया था, तब अपनी बहन को भी उन्होंने इंट्रोड्यूस करवाया था। दुनिया से दूर अकेलापन पसंद। दिलजीत के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। हर कोई उनसे मिलना चाहता है। लेकिन दुनिया की भीड़ से दूर दिलजीत को अकेलापन पसंद है। दिलजीत बहुत कम लोगों से मिलते हैं। अक्सर अकेले ट्रैवल करते हैं और होटल रूम में खुद के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। सारा खाना खाते हैं। यही वजह है कि उन्हें मिस्ट्री मैन कहा जाता है। सबसे रहस्यमई स्टार। दिलजीत को सबसे रहस्यमई स्टार भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने जानबूझकर अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा लाइमलाइट से दूर रखा है। जहां ज्यादातर सितारे अपनी पर्सनल लाइफ खुलकर दिखाते हैं वहीं दिलजीत ने खामोशी को अपनी पहचान बना लिया है। आज तक उन्होंने अपनी शादी बीवी बच्चे पर कुछ नहीं कहा। परिवार को भी गुमनामी की दीवार के पीछे छुपाए रखा। हर विवाद पर सन्नाटा बरकरार रखा और अपने काम से जवाब दिया। सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स के बावजूद ना कोई फैमिली पोस्ट ना पर्सनल खुलासे। सिर्फ काम, म्यूजिक और परफॉर्मेंस। पार्टी एनिमल नहीं। जी हां, जरा सोचिए जिस सिंगर के गाने हर महफिल की शान हो वो शख्स खुद पार्टी करने का शौकीन नहीं। बेहद कम मौके पर ही दिलजीत को किसी पार्टी का हिस्सा बने देखा गया। वो बेहद कम पार्टी लाइफ एंजॉय करते हैं। इंटरव्यूज भी बेहद कम देते हैं और अक्सर कहते हैं काम बोलना चाहिए इंसान नहीं। 180 करोड़ की अकूत संपत्ति के मालिक।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ 172 से 180 करोड़ की अकूत संपत्ति के मालिक हैं। सिंगिंग, एक्टिंग के अलावा दिलजीत ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज परफॉर्मेंस और म्यूजिक कॉन्सर्ट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। उनके पास कैलिफोर्निया में एक डुप्लेक्स और टोरंटो में बंगला है। वहीं मुंबई में 10 से 12 करोड़ की कीमत का एक अपार्टमेंट और लुधियाना में भी घर है। लग्जरी गाड़ियां, ब्रांडेड कपड़े, जूते, चश्मे और घड़ियों का मोटा कलेक्शन है। शादीशुदा, तलाकशुदा या कुंवारे? अक्सर फैंस पूछते हैं दिलजीत शादीशुदा है, तलाकशुदा है या कुंवारे हैं। आधिकारिक तौर पर दिलजीत और सांझ ने अपने मैरिटल स्टेटस पर कभी खुलकर कोई बयान नहीं दिया। हालांकि अक्सर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। कहा जाता है कि उन्होंने बहुत कम उम्र में शादी की थी जब वह स्टार भी नहीं बने थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत की पत्नी का नाम संदीप कौर है और वह अपने बेटे के साथ अमेरिका में रहती हैं।

संदीप और दिलजीत की एक बरसों पुरानी तस्वीर भी कई दशक से सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। लेकिन दिलजीत ने कभी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कोई बयान नहीं दिया।कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और बाद में दिलजीत का तलाक हो गया। बेटे की कस्टडी संदीप कौर को मिली। हालांकि दिलजीत खुद पब्लिक प्लेटफार्म पर कभी भी पत्नी के साथ नहीं दिखे ना ही बेटे की तस्वीरें शेयर की। यही वजह है कि फैंस उन्हें अब तक कुंवारा मानते हैं।

Leave a Comment