पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांज को पन्नू नेचेतावनी दी थी। लेकिन अब दिलजीत ने भी इसका जवाब दे दिया है। दरअसल दिलजीत दोसांज का शनिवार 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉन्सर्ट था। लेकिन उससे पहले उन्हें धमकी मिली थी।
चेतावनी दी थी अमेरिका में रहने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जो प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस चलाता है। 31 अक्टूबर को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी जिसे कहा जा रहा है कि यह दिलजीत का पन्नू के धमकी का जवाब था। हम आपको दिलजीत का जवाब बताएं उससे पहले पन्नू ने क्या कहा था वो बता देते हैं।
पन्नू ने दोसांत से कहा था कि वे 1 नवंबर का कॉन्सर्ट रद्द करें। वजह थी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17। इस एपिसोड के प्रोमो में दिलजीत दोसांज को अमिताभ बच्चन के पैर छूते देखा गया जो पन्नू को पसंद नहीं आया। 31 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले केबीसी एपिसोड की रिकॉर्डिंग पहले ही हो चुकी थी। इसके टीजर में दिलजीत दोसांज ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के पैर छुए और उन्हें गले लगाया। बच्चन ने भी मुस्कुराते हुए उन्हें पंजाब द पुत्तर कहकर संबोधित किया। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई और दोसांज के इस व्यवहार की खूब सराहना भी हुई। लेकिन यही नजारा एसएफ प्रमुख पन्नू को नागवार गुजरा।
उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि अमिताभ बच्चन के पैर छूकर जिसके शब्दों ने 1984 में लड़ाई को हवा दी थी। दिलजीत दोसांझ ने हर पीड़ित हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है।
पन्नू ने आगे कहा था कि यह अनजाने में की गई गलती नहीं बल्कि विश्वासघात है। जिन सिखों को जिंदा जलाया गया। जिन महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार हुआ उनकी राख अभी ठंडी नहीं हुई है। कोई भी सिख अपनी अंतरात्मा के साथ 1 नवंबर को परफॉर्म नहीं कर सकता क्योंकि वह दिन शोक और याद का दिन है।
यह तो पन्नू की बात थी। अब दिलजीत के जवाब पर भी बात करते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर लिखा कि ना मैं किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए गया था ना किसी गाने के प्रमोशन के लिए। पंजाब की बाढ़ के लिए गया था ताकि नेशनल लेवल पर बात हो और लोग डोनेट कर सकें।
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 पर दोषांश का परफॉर्मेंस पंजाब में बाढ़ राहत पर ध्यान आकर्षित करने के लिए था। दिलजीत के स्टोरी को लोग बाग पन्नू के धमकी का जवाब मान रहे हैं। विवाद के बावजूद दिलजीत दोसांज का ओरा टूर ऑस्ट्रेलिया में जारी है। उन्होंने इतिहास रच दिया है और बताया जा रहा है कि वे भारत के पहले कलाकार बने हैं जिनका सिडनी स्टेडियम शो हाउसफुल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ टिकटों की कीमत 800 ऑस्ट्रेलियाियाई डॉलर यानी कि करीब ₹7000 तक की थी और कॉन्सर्ट में 3000 से अधिक लोग मौजूद रहे।
